कंबोडिया-थाईलैंड के बीच फिर से बढ़ा तनाव, ट्रंप ने कहा- ‘मैंने आज ही एक जंग रुकवाई है’

Donald Trump : हाल ही में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच तनाव कम करके एक जंग को रोक दिया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर को टूटने से रोक दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैंने आज ही एक जंग रोक दी.’ इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ये भी बताया कि दुनिया भर के मुल्कों पर भारी टैरिफ लगाने की उनकी नीति से अमेरि‍का को व्यापार और कूटनीति में बड़ा फायदा मिलता है. उनका कहना है कि इसी वजह से यह मुमकिन हुआ.

ट्रंप ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से की बात

ऐसे में ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात की और कहा कि अब ‘वे दोनों ठीक से हैं. पहले वे ठीक नहीं थे. साथ ही उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए कहा कि ‘वे अब ठीक रहेंगे.’ इस दौरान विवाद की बात करें तो दोनों देशों के बीच बॉर्डर को लेकर पुराना विवाद है. इतना ही नही बल्कि जुलाई के आखिर में दोनों देशों के बीच 5 दिन तक लड़ाई चली, जिसमें काफी सैनिकों की जान भी गई. ऐसे में ट्रंप का कहना है कि उन्होंने व्यापार सुविधाएं रोकने की धमकी दी और इसी वजह से लड़ाई रुक गई.

फिर से दोनों देशों किे बीच तनाव

जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले कुछ ही दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ता दिखाई दिया. ऐसे में कंबोडियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत बांते मीनचेय के प्रेय चान गांव में थाई सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसमें एक ग्रामीण मारा गया और तीन घायल हो गए. इसके पहले भी सितंबर में इसी गांव में थाई सुरक्षाबलों और कंबोडियाई ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, फिलहाल उसमें किसी की मौत नही हुई थी. जानकारी देते हुए बता दें कि‍ यह विवाद दोनों देशों के बीच 1907 का नक्शा है, जो फ्रांसीसी राज के दौरान बना था और थाईलैंड इसे पूरी तरह से गलत मानता है.

 इसे भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी करेंगे गुजरात का दौरा, नौ हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास और उद्घाटन

Latest News

IND Vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर वापस लौटे Shubman Gill

IND Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी...

More Articles Like This

Exit mobile version