ट्रंप ने दवाओं के कीमतों में की ऐतिहासिक कटौती, 300% से 700% तक कम होंगे दाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं की कीमतों को कम करने की अब तक की सबसे बड़ा कदम उठाया है. ट्रंप ने कहा है कि दवाओं के लिए अमेरिकी मरीजों को दुनिया में कहीं भी ली जाने वाली सबसे कम कीमत से ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे.

अब तक लोगों को चुकानी पड़ती थी अधिक कीमत

दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका में अब “सबसे पसंदीदा देश मूल्य प्रणाली” लागू की जाएगी. अर्थात अमेरिका में दवाएं उसी सबसे कम कीमत पर मिलेंगी, जिस कीमत पर वे दुनिया के किसी भी देश में बेची जाती हैं. ट्रंप ने बताया कि अब तक अमेरिकी लोगों को दूसरे देशों की तुलना में बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर, वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक, मेडिकेयर और मेडिकेड सर्विसेज़ एडमिनिस्ट्रेटर मेहमत ओज़ और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर मार्टी मकारी शामिल थे.

300-700 प्रतिशत तक कम होगी दवाओं की कीमत

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की आबादी दुनिया की केवल चार प्रतिशत है, लेकिन दवा कंपनियां अपने मुनाफे का करीब पचहत्तर प्रतिशत अमेरिका से ही कमाती हैं. उन्होंने बताया कि कई बड़ी दवा कंपनियां अपनी प्रमुख दवाओं की कीमतें कम करने पर सहमत हो गई हैं. कुछ दवाओं के दाम तीन सौ से लेकर सात सौ प्रतिशत तक घटाने के समझौते हुए हैं.

ट्रंप ने दी ये चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कंपनियों ने नियम नहीं माने तो उन पर आयात शुल्क लगाया जाएगा. ट्रंप के अनुसार अगले साल से दवाओं की कीमतें तेजी से गिरनी शुरू होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं की कीमत कम होने से होने वाली बचत का फायदा सीधे मरीजों को मिलना चाहिए, न कि बीमा कंपनियों को.

अमेरिका में दवाओं की ऊंची कीमतें लंबे समय से एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रही हैं, खासकर बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए. ट्रंप का कहना है कि अब अमेरिका को भी वही लाभ मिलेगा, जो अब तक दूसरे देशों को मिलता रहा है.

इसे भी पढें:-PM Modi आज पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर, गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

Latest News

‘सिर्फ अमेरिका ही मध्यस्थता कर सकता है’, रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

Russia-Ukraine War: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ही एकमात्र ऐसा देश है जो...

More Articles Like This