‘आप मुझे फासीवादी कहें कोई आपत्ति नहीं’ ट्रंप के जवाब से हैरान रह गए ममदानी, जानें क्या है मामला?

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. ट्रंप और ममदानी के बीच का हल्का-फुल्का क्षण दोनों नेताओं के बीच वैचारिक मतभेदों के बावजूद संभावित सहयोग का संकेत देता नजर आया. बता दें कि ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के प्रमुख मुद्दों जैसे आवास विकास, बढ़ती खाद्य और किराए की कीमतों पर सहमति की सराहना की.

क्या वे ट्रंप को फासीवादी मानते रहेंगे?

वहीं ट्रंप और ममदानी के इस बैठक के दौरान एक रिपोर्टर ने ममदानी से सवाल किया. पूछा कि क्या वे ट्रंप को फासीवादी मानते रहेंगे? इस दौरान ममदानी के संकोच भरे जवाब के बीच ट्रंप हंसते हुए बीच में बोल पड़े. कहा कि कोई बात नहीं. आप बस हां कह सकते हैं. यह समझाने से ज्यादा आसान है. अगर ममदानी मुझे फासीवादी कहना जारी रखें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

ममदानी से पूछे गए इस सवाल का वीडियो में कैद यह पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां यूजर्स इसे राजनीतिक थिएटर बता रहे हैं. न्यूयॉर्क के मूल निवासी ट्रंप ने ममदानी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी. कहा कि दोनों नेताओं ने आवास विकास और बढ़ती खाद्य कीमतों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर समान आधार पाया.

हमारी अभी-अभी एक बेहतरीन बैठक हुई

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के साथ बैठक को शानदार और बहुत उत्पादक बताया. ट्रंप ने कहा कि हमारी अभी-अभी एक बेहतरीन, बहुत ही अच्छी और बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई. एक बात समान है. हम चाहते हैं कि हमारा यह शहर जिसे हम प्यार करते हैं, बहुत अच्छा प्रदर्शन करे. ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मैनें न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी को बधाई दी.

काफी कम हो रही हैं तेल की कीमतें

हमने कुछ बहुत ही समान मुद्दों पर बात की. जैसे-आवास और आवास निर्माण, खाद्य कीमतों पर. तेल की कीमतें काफी कम हो रही हैं. वहीं ट्रंप के बगल में खड़े ममदानी ने ट्रंप के आकलन को दोहराया और चर्चा को अत्यधिक उत्पादक बताया. ममदानी ने कहा कि यह बैठक न्यूयॉर्कवासियों के सामने जीवन-यापन की लागत से जुड़ी तात्कालिक चुनौतियों पर केंद्रित थी.

मैंने राष्ट्रपति के साथ बिताए समय की सराहना की

ममदानी ने कहा कि बैठक में हमने किराए, उपयोगिताओं के बारे में बात की. हमने उन विभिन्न तरीकों के बारे में बात की जिनसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मैंने राष्ट्रपति के साथ बिताए समय की सराहना की. मैंने बातचीत की सराहना की और मैं न्यूयॉर्क वासियों के लिए वह सामर्थ्य प्रदान करने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

इसे भी पढ़ें. अल्मोड़ा से बड़ी खबरः स्कूल के पास मिलीं 161 जिलेटिन रॉड, जांच में जुटी बम डिस्पोजल टीम

Latest News

बांग्लादेश में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 10 लोगों की मौत हो...

More Articles Like This