Donald Trump health update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत को लेकर लंबे समय से चर्चा अभी थमी ही नहीं थी कि एक बार फिर उनके दाहिने हाथ पर दिखे गहरे काले निशान ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा छेड़ दिया है. कहा जा रहा है कि ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं है या फिर उन्हें चोट लगी है.
दरअसल सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ व्हाइट हाउस बैठक की. इस दौरान उनके दाहिने हाथ पर गहरा काला निशान दिखा जिससे वह बार-बार अपने बाएं हाथ से छुपाते नजर आ रहे थे.
बता दें कि इससे पहले भी फरवरी महीने में ट्रंप के हाथ पैर ठीक ऐसा ही निशान देखने को मिला था. उस वक्त व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने चिंताओं को खारिज करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के हाथ पर यह निशान, बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित उपयोग से होने वाली मामूली जलन के कारण है.
ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी नामक बीमारी
वहीं व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबाबेला का पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ये निशान ‘बार-बार हाथ मिलाने और हृदय रोग की रोकथाम के लिए ली जाने वाली एस्पिरिन दवा’ के कारण हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. बारबाबेला ने पुष्टि की कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) है, जिसे उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में होने वाला एक सामान्य मेडिकल कंडीशन बताया.
क्या है क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी
इतना ही नहीं जुलाई में, फीफा क्लब विश्व कप देखते हुए उनके पैरों की तस्वीरों ने ऑनलाइन अटकलों को हवा दी थी. इसके तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी है, एक ऐसी स्थिति जिसमें पैरों में शिराओं के वाल्व ठीक से काम नहीं करते, जिससे रक्त जमा हो जाता है और दबाव बढ़ जाता है. क्लीवलैंड क्लिनिक ने कहा कि हालांकि यह स्थिति वृद्धों में आम है, लेकिन यह उन लोगों में भी देखी जाती है जो लंबे समय तक बैठते या खड़े रहते हैं, जिनका वजन ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें:-FY21-25 के बीच औसतन 6.9% वार्षिक दर से बढ़ा भारत का वास्तविक निवेश: Report