भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- पीएम मोदी महान शख्स…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत आने की योजना बना रहे हैं. इसी बीच उन्‍होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्‍त बताते हुए उनकी तारीफ की है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में पीएम मोदी को अपना एक अच्‍छा दोस्त और महान शख्स बताया है.

ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार से जुड़ी बातचीत बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है.  हम अक्सर बात करते हैं. वे चाहते हैं कि मैं भारत आऊं. हम इसका हल निकाल लेंगे. मैं जाऊँगा… वह एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा.”

प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा सम्मान

प्रेस वार्ता में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं, तो ट्रंप ने कहा, “हां, ऐसा हो सकता है.” इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली भारत यात्रा, जो साल 2020 में हुई थी, को भी याद किया और कहा कि “प्रधानमंत्री के साथ मेरी वहां बहुत अच्छी यात्रा रही.” ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी कम कर दिया है. हाल ही में व्हाइट हाउस ने भी कहा था कि ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं और दोनों नेताओं की बातचीत अक्सर होती रहती है.

भारत अमेरिका के बीच चल रही गंभीर स्‍तर पर चर्चा

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को भारत-अमेरिका संबंधों पर कहा कि ट्रंप द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं. उन्होंने बताया कि व्यापार के मुद्दों पर दोनों देशों के बीच गंभीर स्तर पर चर्चा चल रही है.

लेविट ने बताया कि पिछले महीने व्हाइट हाउस में दीपावली समारोह हुआ था और अमेरिका ने सर्जियो गोर को भारत में नया राजदूत नियुक्त किया है. ट्रंप ने दीपावली के मौके पर भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से भी सीधे बात की थी. उन्होंने इसे भारत के साथ संबंधों के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया.

इसे भी पढें:-8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे झंडी

Latest News

ऐसा क्या छुपा रहें जिनपिंग कि ट्रंप के साथ मीटिंग की नही दिखाई तस्वीर और न ही दी कोई जानकारी

China-US Relation : काफी लंबे समय बाद चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बुसान में मुलाकात...

More Articles Like This

Exit mobile version