ट्रंप ने खुद को दिया सीजफायर का क्रेडिट, कहा- इजरायल और ईरान मेरे पास आए और कहा- Peace!

Donald Trump on Iran Israel Ceasefire : ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर समझौते का ऐलान करने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा दावा कर दिया है. दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर सीजफायर का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान खुद उनके पास आए और शांति की बात कही. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने लगभग एक साथ उनसे संपर्क किया और शांति की अपील की.

सोशल मीडिया ट्रुथ प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि “ईरान और इजरायल मेरे पास आए और कहा कि अब शांति चाहिए. दोनों देशों के बीच सीजफायार की बात सुनकर उन्‍होंने कहा कि मुझे तुरंत समझ आ गया कि यही सही समय है. अब दुनिया और मिडिल ईस्ट असली विजेता हैं.” ऐसे में उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान दोनों के भविष्य में प्यार, शांति और समृद्धि भरी है. इस युद्ध को लेकर उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के पास बहुत कुछ पाने को है, लेकिन अगर वे सच्चाई और धार्मिकता के रास्ते से भटकते हैं तो बहुत कुछ खो भी सकते हैं.”

 सीजफायर समझौते के पीछे एक अहम सैन्‍य कार्रवाई

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर समझौते के पीछे एक अहम सैन्य कार्रवाई थी. जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि  “एक तरह से देखा जाए तो वह देर शाम का वो हमला ही था, जिसने सबको एक साथ ला दिया और तभी समझौता हो पाया.” इस युद्ध के बाद समझौते को लेकर उनका मानना है कि यह हैरानी वाली बात है कि एक सैन्य कार्रवाई ही शांति की शुरुआत बन गई.

सीजफायर पर बोले ट्रंप

बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था. दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर उनका कहना है कि ये बिल्कुल सही फैसला है. इस दौरान अगले 24 घंटे में दोनों देशों के बीच दोबारा शांति लौट आएगी.

 

Latest News

जापान में बाढ़ और भूस्खलन का कहर, कई लापता, मौसम विभाग ने दी उच्चतम स्तर की चेतावनी

Japan Flood : पिछले काफी दिनों से जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश...

More Articles Like This

Exit mobile version