Donald Trump on tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार सिर्फ भारत पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई युद्धों को रूकवाने का दावा किया है और इसके पीछे उन्होंने अमेरिकी टैरिफ नीति की वजह बताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि टैरिफ के कारण हम शांति के रक्षक हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर अपना रुख बदलने के सवाल पर कहा कि ‘अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता, तो 7 में से कम से कम 4 युद्ध छिड़ जाते… अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे. उन्होंने 7 विमान मार गिराए गए… मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी है. हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ के कारण हम शांति के रक्षक भी हैं.’
यूएन पर भी ट्रंप ने दोहराई यही बात
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले सात महीनों में सात युद्धों को समाप्त करने का दावा किया है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी उन्होंने कहा था कि ‘मैंने 7 युद्ध समाप्त किए हैं, जो दशकों से चल रहे थे. ‘ ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार होने का भी जिक्र किया.
ट्रंप प्रशासन ने जारी की थी युद्ध रुकवाने वाले देशों की लिस्ट
दरअसल, ट्रंप के प्रवक्ता ने जुलाई में एक प्रेस ब्रीफिंग में इन युद्ध रुकवाने वाले देशों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने फोन कॉल्स, ट्रेड डील, टैरिफ और मध्यस्थता से इन युद्धों का अंत किया.
- इंडिया और पाकिस्तान
- इजरायल और ईरान
- थाईलैंड और कंबोडिया
- रवान्डा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
- सर्बिया और कोसोवो
- आर्मेनिया और अजरबैजान
- मिस्र और इथियोपिया
इसे भी पढें:- असद के हटने के बाद भी नहीं बदला सीरिया! नई संसद के लिए चुनाव में महिलाओं और अल्पसंख्यकों को मिली महज 10 सीटें