‘मुझे श्रेय लेना चाहिए, कोई और तो मुझे देगा नहीं..’ ओसामा बिन लादेन को याद कर छलका ट्रंप का दर्द

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि अल कायदा के सरगना आतंकी ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर धावा बोलने और उसके सिर में गोली मारने वाले अमेरिकी नेवी सील के जवान थे. इसके अलावा, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ये भी दोहराया कि 2001 में अल कायदा आतंकियों द्वारा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स पर हमले से एक साल पहले ही उन्होंने लादेन के बारे में चेतावनी दी थी.

अमेरिकी नौसेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘‘इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि वो नेवी सील के जवान थे जिन्होंने ओसामा बिन लादेन के परिसर में घुसकर उसके सिर में गोली मारी थी. याद रखिएगा. ’’

ओसामा मुझे पसंद नहीं आया: ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 9/11 हमले से एक साल पहले ही अधिकारियों से लादेन पर नजर रखने को कहा था. उन्होंने कहा कि ‘‘कृपया याद रखें, मैंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से ठीक एक साल पहले ओसामा बिन लादेन के बारे में लिखा था. मैंने कहा था कि आपको ओसामा बिन लादेन पर नजर रखनी होगी. मैंने एक साल पहले कहा था कि मैंने ओसामा नाम के एक व्यक्ति को देखा है और मुझे वह पसंद नहीं आया.  मैंने कहा था कि उस पर नजर रखनी होगी. ’’

छलका ट्रंप का दर्द

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि “उन्होंने नजर नहीं रखी. एक साल बाद उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ा दिया. इसलिए मुझे थोड़ा श्रेय लेना चाहिए, क्योंकि कोई और तो मुझे देगा नहीं.’’ ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना ने ही लादेन के ‘‘शव को जहाज यूएसएस कार्ल विंसन से समुद्र में फेंक दिया था. ’’

पाकिस्तान में मारा गया था लादेन

बता दें कि मई 2011 में अमेरिकी नेवी सील ने एक अभियान में लादेन को मार गिराया था, जो पाकिस्तान के एबटाबाद में एक मकान में छिपा हुआ था. यह कार्रवाई तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में की गई थी. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के आलोचक रहे ट्रंप ने यह भी कहा कि ‘‘अमेरिका, अफगानिस्तान में आसानी से जीत जाता. हम हर युद्ध आसानी से जीत सकते थे.’

इसे भी पढें:-महासागर का कैसर! समुद्र में दिखी 8,850 KM लंबी भूरी लाइन, वैज्ञानिकों की बढ़ी टेंशन

Latest News

“न्यूज रूम नहीं, मोबाइल है हथियार”, भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने छात्रों को बताई सोशल मीडिया की ताकत

Bharat Express Bihar Conclave: बिहार में चुनावी आहट के बीच सियासी तापमान पूरी तरह चढ़ चुका है. जहां सत्ता...

More Articles Like This

Exit mobile version