ट्रंप ने फिर की पाकिस्तानी PM शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर की तारिफ, बताया ‘बेहतरीन लोग’!

Must Read

Kuala Lumpur: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारिफ की है. इसके साथ ही ट्रंप ने जल्दी ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाने का भी दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ‘बेहतरीन लोग’ हैं और वॉशिंगटन जल्दी ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझा देगा.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुआ शांति समझौता

ट्रंप ने यह बयान मलयेशिया के कुआलालंपुर में दिया, जहां उनके बीच थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौता हुआ. ट्रंप ने कहा कि यह बहुत लंबी शांति होगी और उनकी सरकार ने आठ महीने में आठ युद्ध खत्म किए. हम औसतन एक महीने में एक युद्ध बंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष हाल ही में शुरू हुआ है और वे उसे बहुत जल्दी सुलझा देंगे. क्योंकि वे दोनों नेताओं को जानते हैं. ट्रंप ने कहा कि फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों अच्छे लोग हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम इसे जल्दी सुलझा लेंगे.

शांति समझौते के दौरान भी मौजूद थे ट्रंप

ट्रंप कुआलालंपुर में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते के दौरान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सुलझाने में उन्हें आनंद आता है. यदि इससे लाखों जिंदगियां बच सकें तो यह बहुत बड़ा काम है. ट्रंप ने फिर दोहराया कि उनकी दूसरे टर्म में भी उन्होंने कई संघर्षों को रोका है. ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप से युद्ध रुक गए हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संघर्ष रोकने में उनका योगदान था.

किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा

लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. पीएम मोदी ने कहा था कि 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन वे एक मीटिंग में व्यस्त थे. बाद में जब कॉल वापस की तो वेंस ने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला था. पीएम मोदी ने कहा कि उनका जवाब था कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष लगभग दो हफ्ते पहले शुरू हुआ और इसमें कई लोगों की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें. सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, ‘मेरा भोला है भंडारी’ जैसे भजनों से मिली पहचान

 

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This