अमेरिका ने बढ़ाई इजरायल की टेंशन और इस मुस्लिम देश की ताकत! देने जा रहा खतरनाक लड़ाकू विमान

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब को दुनिया के सबसे एडवांस्ड लड़ाकू विमान F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने की मंजूरी का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वे सऊदी अरब को F-35 बेचने के लिए तैयार हैं. बता दें कि ट्रंप के इस फैसले को लेकर अमेरिकी प्रशासन में चिंता भी जताई जा रही है कि कहीं इस हाई-टेक फाइटर जेट की तकनीक चीन तक न पहुंच जाए. जानकारी के मुताबिक यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) का आठ साल बाद होने वाला वॉशिंगटन दौरा सिर्फ एक दिन दूर है.

इस मामले को लेकर बातचीत के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका सऊदी अरब को यह जेट बेचेगा तो उन्होंने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि “हां, हम F-35 बेचेंगे.” उन्‍होंने ये भी कहा कि यह डील उन कई बड़े समझौतों में शामिल है, जिनकी घोषणा MBS की अमेरिका यात्रा के दौरान हो सकती है. ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि क्राउन प्रिंस इस दौरे में अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में अरबों डॉलर निवेश की भी घोषणा कर सकते हैं.

इजरायल की बढ़ी चिंता

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप के इस सौदे से सबसे ज्यादा चिंता इजरायल को है. इजरायल पहले से ही अमेरिकी F-35 का इस्तेमाल करता है. ऐसे में उसे डर है कि अगर सऊदी अरब को भी F-35 जेट मिलते हैं तो क्षेत्र में उसकी सैन्य बढ़त (military edge) कमजोर हो सकती है. यही कारण है कि इस डील पर अमेरिका अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की सबसे बड़ी चिंता

बता दें कि इस डील को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि F-35 से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीक हैकिंग, चोरी या सऊदी-चीन सहयोग के माध्यम से लीक हो सकती है. माना जा रहा है कि कुछ ही समय पहले चीन और सऊदी अरब के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंध काफी मजबूत हुए हैं. पिछले कुछ सालों में दोनों देशों ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भी किया था और चीन अब सऊदी का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.

सऊदी इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चाहते हैं सहमति

इसके साथ ही क्राउन प्रिंस MBS वॉशिंगटन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति चाहते हैं, जिनमें प्रमुख हैं अमेरिकी सुरक्षा की गारंटी, F-35 फाइटर जेट डील और तकनीकी और रक्षा निवेश. इस मामले के लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई बड़े आर्थिक और रक्षा समझौते हो सकते हैं.

 इसे भी पढ़ें :- पुतिन की दिल्ली यात्रा से पहले भारत-रूस फिर करने जा रहे ‘बड़ी डील’, ट्रंप के सीने पर लोटेंगे सांप

Latest News

UP: सीएम योगी ने भरा SIR फॉर्म, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आप सभी अवश्य भरें SIR फॉर्म

UP: आज (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया...

More Articles Like This

Exit mobile version