US: डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगाया आरोप, कहा-बाइडन की वजह से हुआ ट्रंप पर हमला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की रैली में भाषण के दौरान उनपर हुए जानलेवा हमले के बाद अब अमेरिका की सियासत गरमा गई है. ट्रंप पर हुए इस गोलीबारी के लिए उनके सहयोगी जेडी वेंस ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी अभियान को जिम्मेदार ठहराया है. वेंस का कहना है कि बाइडन की चुनाव में बयानबाजी के कारण ही डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई है.

आज की घटना कोई नई घटना नहीं…

वेंस ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि “आज की घटना कोई अलग घटना नहीं है. राष्‍ट्रपति जो बाइडन के चुनावी अभियान का मुख्य आधार यह है कि डोनाल्ड ट्रंप एक ऑथोटेरियन फासीवादी हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए. उनके इसी बयानबाजी की चलते सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई.”

बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का केस

वहीं,इस मामले को लेकर अमेरिकी सांसद माइक कॉलिन्स ने भी राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करने का आह्वान किया है. कॉलिन्स ने एक्स पर पोस्‍ट कर कहा है कि “बटलर काउंटी पीए में रिपब्लिकन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को फौरन बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें:- China:चीन को मंदी से उबारने को लेकर होगी चार दिवसीय बैठक, अमेरिका के प्रतिबंधों से कुछ यूं निपटेंगे शी जिनपिंग

 

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version