Moscow Airport Drone Attack: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज रूस पहुचां, लेकिन उनके विमान के लैंड करने से पहले ही मास्कों एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला किया गया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर ये ड्रोन हमला यूक्रेन की ओर से किया गया है, जिसने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है.
भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर आ रहा विमान लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट पर हमले के वजह से काफी समय तक हवा में चक्कर काटता रहा. सुरक्षा कारणों से विमान को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई और फ्लाइट को अस्थायी रूप से होल्डिंग पैटर्न में रखा गया. इस हमले के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया.
पूरी सुरक्षा के साथ होटल पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. इस दौरान भारतीय राजदूत विनय कुमार ने एयरपोर्ट पर सभी सांसदों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ होटल तक पहुंचाया. वहीं, दूतावास ने आश्वस्त किया है कि इस हमले में भारतीय प्रतिनिधिमंडल पूरी तरह सुरक्षित है.
पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा है आतंकवाद
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में मास्कों पहुंचे भारतीय सांसदों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख उद्देश्य रूस की सरकार, वहां के वरिष्ठ सांसदों, अधिकारियों और विशेषज्ञों को पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी नेटवर्कों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है. इस मौके पर कनिमोझी ने कहा कि ‘भारत और रूस के संबंध पहले से ही मजबूत हैं. हम रूस को यह समझाने आए हैं कि कैसे पाकिस्तान में पलने वाला आतंकवाद न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है.’
इसे भी पढें:-विदेशी छात्रों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बड़ी चेतावनी, 72 घंटे में पूरे करें ये 6 शर्त या…