Dubai Air Show 2025 : वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे 2 दिवसीय दुबई एयर शो-2025 में भारत का स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए तेजस भी हिस्सा ले रहा है. बता दें कि इस एयर शो में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, आखिरी बार साल 2023 में तेजस ने दुबई एयर शो में हिस्सा लिया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक में पिछले महीने एलसीए तेजस के एडवांस वर्जन मार्क-1ए की पहली फ्लाइट का आयोजन किया गया. ऐसे में इस एयर शो के दौरान रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 180 मार्क-1ए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) का ऑर्डर दिया है. इतना ही नही बल्कि वायुसेना के अलावा एलसीए तेजस को भारत ने मित्र-देशों को एक्सपोर्ट करने के लिए भी तैयार किया है. यही कारण है कि दुबई एयर शो में तेजस की शिरकत अहम हो जाती है. बता दें कि इसी वजह से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ खुद दुबई में मौजूद रहेंगे.
50 कंपनियों के साथ रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता
बता दें कि दुबई एयर शो में भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, विदेश मंत्रालय और सशस्त्र बलों के और भी कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे और साथ ही इस एयर शो के दौरान संजय सेठ संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि वे भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण सहयोग को सशक्त करने के उद्देश्य से भारत, ब्रिटेन और इटली की लगभग 50 कंपनियों के साथ एक रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे.
भारतीय मंडप का संजय सेठ करेंगे उद्घाटन
इतना ही नही बल्कि इस एयर शो के दौरान संजय सेठ दुबई में स्थापित भारतीय मंडप का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि इस मंडप में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ), कोरल टेक्नोलॉजीज, डंटल हाइड्रोलिक्स, इमेज सिनर्जी एक्सप्लोर और एसएफओ टेक्नोलॉजीज के साथ कई प्रमुख भारतीय रक्षा एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों के स्टॉल होंगे.
एयर शो में भारतीय वायु सेना भी लेगी भाग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत फोर्ज, ब्रह्मोस, टेक महिंद्रा और एचबीएल इंजीनियरिंग सहित 19 भारतीय कंपनियां स्वतंत्र रूप से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी और भारतीय वायु सेना सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम भी इस एयर शो में भाग लेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बॉम्बार्डियर, डसॉल्ट एविएशन, एम्ब्रेयर, थेल्स, एयरबस, लॉकहीड मार्टिन और कैलिडस जैसी अग्रणी अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियां अपने उत्पादों एवं तकनीकों का प्रदर्शन करती हैं.
इसे भी पढ़ें :- नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, आज राज्यपाल को सौंपेगे इस्तीफा