Earthquake: ताइवान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 6.3 तीव्रता से हिली धरती

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake In Afghanistan and Taiwan: ताइवान और अफगानिस्तान में आज सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  4.8 मापी गई है. वहीं, ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. बताते चले कि ताइवान में 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरा बड़ा भूकंप का झटका था. हालांकि, कहीं भी अब तक नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

दरअसल, अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है. आज शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

ताइवान में भी भूकंप के तेज झटके

अफगानिस्तान के अलावा ताइवान में भी आज यानी शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. ताइवान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर भूकंप आया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे से भी कम समय में द्वीप पर आया यह दूसरा बड़ा भूकंप था. भूकंप के झटके से ताइपे में इमारतें हिल गईं. हालांकि, इस भूकंप में अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Latest News

BJP सांसद Anurag Thakur का बड़ा बयान, कहा- ‘शिमला के संजौली में जो मस्जिद बना है, वह…’

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम कोर्ट (Shimla Municipal Corporation Court) द्वारा...

More Articles Like This

Exit mobile version