चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, मलबे में तब्दील हुई इमारतें, 116 की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in China: चीन में सोमवार की देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूंकप के वजह से अब तक करीब 116  लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 400 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. 6.1 तीव्रता का यह भूकंप गांसू और किंघई प्रांत में सोमवार देर शाम  को महसूस किया गया. वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा.

प्रांत में ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए यह भूकंप कितना घातक साबित हुआ, इसका नजारा चीन से आई तस्वीरों और वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है. हालांकि चीन की आपात सेवाओं को भूकंप के ठीक बाद मलबे में तब्दील हुई कई इमारतों से लोगों को  सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी सरकार और प्रशासन के सभी अंगों से ऑल आउट ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है.

साझा की गई कुछ तस्‍वीरें

चीन की स्थानीय मीडिया की ओर से गांसू प्रांत में आए इस भूकंप के वीडियो और इसके प्रभाव से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं. वही, कुछ लोगों ने और इन तस्‍वीरों ने इस भयावह मंजर को बयां किया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में ऊंची इमारत में बने एक कमरे को बुरी तरह कांपते देखा जा सकता है. इस दौरान कमरे से सामान और प्लास्टर को टूटकर नीचे गिरते  हुए तथा इसके साथ ही कई ऊंची इमारतों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा गया है. वहीं, आपात सेवाओं के कई वाहनों को लोगों की मदद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भागते हुए नजर आ रहे है.

Earthquake: राष्ट्रपति ने दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के मुताबिक, गांसु की राजधानी लान्झू में भूकंप के झटके महसूस होते ही विश्वविद्यालय के छात्र अपने छात्रावासों से बाहर निकल आए. वहां हंगामा हो रहा था. चीनी रिपोटर्स के मुताबिक, रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्यो में जुट गए है. जिसके बाद टेंट, फोल्डिंग बेड और रजाइयां मौके पर पहुंचाई जा रही है.

हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों की संख्या कम करने के लिए उपाय करने के लिए भी कहा हैं. फिलहाल, घायलों को इलाज कि लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

यह भी पढ़े:- Corona Alert: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक! तेजी से बढ़ रहे मामले, केरल से लेकर UP तक अलर्ट

Latest News

21 May 2024 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 May 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This