Elon Musk : टैरिफ विवाद के चलते वर्तमान समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो और एलन मस्क के बीच विवाद खड़ा हो गया है. जानकारी देते हुए बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए नवारो भारत के खिलाफ झूठ फैलाने में लगे हैं, वही एक्स ने एक फैक्टचेक करके नवारो की पोल खोल दी है और इसे लेकर पीटर नवारो भड़क गए. इस दौरान एक्स के मालिक एलन मस्क ने नवारो की बात का जवाब देते हुए कहा कि एक्स पर सभी की बात सुनी जाती है और लोग ही विचारधारा तय करते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ”इस प्लेटफॉर्म पर लोग ही कहानी तय करते हैं. लेकिन आप बहस के सभी पक्ष सुनते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कम्युनिटी नोट्स हर किसी को सुधारते हैं और यह कोई नई बात नहीं है, नोट्स, डेटा और कोड सब सार्वजनिक हैं.”
फैक्ट को लेकर पीटर ने कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान समय में पीटर नवारो भारत के खिलाफ आए दिन विरोधी बयान देते रहते हैं. इसके साथ ही टैरिफ को लेकर भी उन्होंने कई बार भारत को गलत ठहराया. इतना ही नही बल्कि नवारो के पोस्ट के फैक्ट चेक होने के बाद उन्होंने एक्स को भी भला-बुरा कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाह! एलन मस्क लोगों के पोस्ट में प्रोपगैंडा को जगह दे रहे हैं. यह बकवास नोट बिल्कुल वैसा ही है.
पीटर नवारो ने किया पोस्ट
इसके साथ ही नवारो ने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ”फैक्ट: भारत के सबसे ज्यादा टैरिफ से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं और ऐसे में भारत में सिर्फ अपने फायदे के लिए भारत रूस से तेल खरीदता है, इससे मिलने वाला पैसा रूस की युद्ध मशीन को बढ़ावा देता है. ऐसे में अमेरिकी लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. भारत सच को स्वीकार नहीं कर सकता है.”
इसे भी पढ़ें :- गोल्डी बरार का सहयोगी बलजिंदर गिरफ्तार, संगठित अपराध के खिलाफ यह बड़ी सफलता