अमेरिका को भारतीयों से हुआ फायदा, H1-B वीजा पर एलन मस्क का बड़ा बयान

Elon Musk H1-B Visa : H1-B वर्क वीजा प्रोग्राम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो सख्त कदम उठाए हैं, उससे भारतीय पर काफी असर हुआ है. बता दें कि वीजा की फीस कई गुना बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रंप के इस फैसले के बीच अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने भारतीयों की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिका के विकास में भारतीयों के सहयोग की सराहना की और वीजा प्रोग्राम जारी रखने की भी वकालत की है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने H1-B वीजा का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि अमेरिका को भारत से आए प्रतिभाशाली लोगों का बहुत फायदा मिला है. इस मामले को लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वीजा प्रोग्राम चेतावनी कर दिया गया तो यह अमेरिका के लिए वास्तव में बहुत बुरा होगा. ऐसे में उनका मानना है कि आउटसोर्सिंग कंपनियां वीजा प्रणाली का दुरुपयोग करती हैं. इस दौरान इस कमी को दूर करने पर विचार किया जाना चाहिए.

भारत की प्रतिभा से लाभान्वित अमेरिका

इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने निवेशक और उद्यमी निखिल कामत के पॉडकास्ट पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा कि ‘हां, मुझे लगता है कि अमेरिका को उन प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत लाभ हुआ है जो अमेरिका आए… उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका, भारत की प्रतिभा से अत्यंत लाभान्वित हुआ है.’

एच-1बी वीजा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्‍ती

यह बात उन्‍होंने ऐसे समय कि जब अमेरिका ने एच-1बी वीजा के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सख्ती शुरू की है. साथ ही अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां विदेशियों को रोजगार देने के लिए इस वीजा का व्यापक रूप से उपयोग करती हैं. भारतीय पेशेवर खासकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कर्मचारी और चिकित्सक एच-1बी वीजा धारकों के सबसे बड़े समूहों में शामिल हैं.

एलन मस्क ने लगाया आरोप

इस दौरान एलन मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर अवैध आव्रजन हुआ, जिसने बहुत से नकारात्मक प्रभाव पैदा किया. उका कहना है कि ‘अगर अमेरिका में अवैध रूप से आने और सरकारी लाभ पाने का बड़ा आर्थिक प्रलोभन होगा, तो जाहिर है कि लोग अमेरिका आने की कोशिश करेंगे.

पाने से अधिक देने का रखें लक्ष्‍य- मस्‍क

ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि भारत के युवा उद्यमियों के लिए उनका संदेश क्या है, तो उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि वह उन सभी का सम्मान करते हैं जो कुछ बनाना चाहते हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘आप जो पाना चाहते हैं, उससे अधिक देने का लक्ष्य रखें. अगर आप कुछ मूल्यवान बनाना चाहते हैं… तो पैसा अपने-आप आएगा.’

इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद 100 से अधिक बार घुसपैठ की कोशिश, मारे गए आठ आतंकी, BSF ने दी जानकारी

Latest News

UP News: युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएसी सहित अलग-अलग पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां

UP News: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पुलिस विभाग...

More Articles Like This

Exit mobile version