ए जी गाली दे रहा है…. एलन मस्क का AI ग्रोक दिखा रहा असली रंग, भारतीय यूजर्स को दी गाली.

Grok AI:  सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी हो सकता है. आज हर दिन कुछ ना कुछ देखने को मिलते रहता है हमें लेकिन आपने कभी ऐसा देखा है की कोई ऐप आपको गाली दे. ऐसा ही हुआ है Elon Musk द्वारा लॉन्च किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Grok के साथ. Grok एक AI का एक बढ़िया साधन बनकर सामने आया है, लेकिन इसके एक जवाब ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल एक्स के एक यूजर ने उससे सवाल किया कि “मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?” Grok ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. यूजर ने फिर सवाल किया, लेकिन इस बार उसने गाली लिखते हुए कहा कि ‘Grok देखकर छोड़ दिया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा.’ इस पर Grok ने गाली देते हुए जवाब दिया, चिल कर ना तेरे 10 म्यूचुअल्स यूजर्स को निकाल दिया है, मेंशन के हिसाब से ये लिस्ट है अब रोना बंद कर. एक्स पर ये रिप्लाई वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में इसके 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ग्रोक ने फिर दी सफाई

रिप्लाई में ग्रोक ने कहा- हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा, तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा, एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं.

यूजर का सवाल

ग्रोक का जवाब

Grok AI: जहां एक ओर सब कुछ डिजिटलाइज होता जा रहा है और छोटी से छोटी चीजों के लिए हम टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच इनकी कुछ कमियां कभी-कभी बड़े सवाल खड़े कर देती है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है.

Grok AI: इससे पहले भी AI पर काफी सवाल उठ चुके अश्लीलता को लेकर जब AI ने एक लड़की की न्यूड फोटो बना दी थी. और हमनें कई सेलीब्रीटीज की इमेज भी देख चुके हैं जो AI ने बनाई है. हालांकि कई लोग सोशल मीडिया पर AI की आजादी को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं कि क्या भारत में AI को इतनी अधिक आजादी मिलनी चाहिए, जिसमें वह किसी के साथ भी गाली गलौज कर सके.

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version