यूरोप में तूफान क्लाउडिया से भारी तबाही, ब्रिटेन और वेल्स में दो की मौत, पुर्तगाल में अलर्ट जारी

New Delhi: यूरोप में तूफान क्लाउडिया से भारी तबाही मची हुई है. तूफान के क्लाउडिया के ब्रिटेन और वेल्स की ओर बढ़ने से दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं. तूफान के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. तेज मौसम ने कई पेड़ उखाड़ दिए और घरों, सड़कों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया. राहत बचाव की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं. पुर्तगाल के सेतुबल और फारो जिलों समेत कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

दर्ज की गईं लगभग 2,434 घटनाएं

तूफान क्लाउडिया ने यूरोप के कई देशों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पुर्तगाल के राष्ट्रीय आपातकालीन और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के अनुसार बुधवार दोपहर से शुक्रवार सुबह तक लगभग 2,434 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश बाढ़ से संबंधित थीं. दक्षिणी पुर्तगाल का फारो जिला शुक्रवार को सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बाढ़ आ गई और पेड़ गिर गए.

ब्रिटन और वेल्स में लगातार आंधी पानी का दौर जारी

तूफान क्लाउडिया के चलते ब्रिटन और वेल्स में लगातार आंधी पानी का दौर जारी है.ब्रिटेन के मौसम विभाग ने बताया कि ग्वेंट के तफालोग स्थित नेचुरल रिसोर्सेज वेल्स के वर्षामापी यंत्र पर गुरुवार और शुक्रवार के बीच 81.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण ब्रिटेन के वेल्स में बाढ़ आ गई है. बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालने में जुटे हुए हैं. सेतुबल नगरपालिका के अजीताओ में भूस्खलन के बाद एक सड़क धंस गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है. सेतुबल जिले में कई जगहों पर बाढ़ आ गई. आज भी कई जगहों पर बाढ़ का हाई अलर्ट जारी है.

एक बुजुर्ग दंपति का शव बाढ़ग्रस्त घर के अंदर मिला

बचाव कर्मियों को गुरुवार को एक बुजुर्ग दंपति का शव उनके बाढ़ग्रस्त घर के अंदर मिला. आशंका है कि वे सो रहे थे और रात में पानी बढ़ने के कारण भाग नहीं पाए. पुर्तगाल में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. तटीय क्षेत्रों में चार से पाँच मीटर ऊँची लहरों के लिए चेतावनी जारी है.

इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा की बैठक के लिए एजेंडा तैयार, उच्चायुक्त बोले- संबंधों की स्थिति पर करेंगे विचार

Latest News

जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री से की वार्ता, द्विपक्षीय साझेदारी और क्षेत्रीय विकास…

India-Bahrain : वर्तमान में भारत और बहरीन क्षेत्रीय विकास के लिए अब और अधिक मजबूती से मिलकर काम करेंगे....

More Articles Like This

Exit mobile version