F-16 Fighter Jet Plane: रूस के साथ चल ही जंग के बीच यूक्रेन की वायुसेना ने एक अमेरिकी-निर्मित F-16 लड़ाकू विमान को खो दिया. दरअसल, शुक्रवार को यह विमान एक सैन्य मिशन पर था तभी कुछ तकनीकी खराबी आने के वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत की बात ये रही कि पायलट ने समय रहते विमान से खुद को बाहर निकाल लिया और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
यूक्रेनी वायुसेना द्वारा साझा किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विमान में असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर पायलट ने उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर मोड़ दिया और सुरक्षित बाहर निकल गया. इस दौरान बचाव दल ने तुरंत पायलट को खोज निकाला. इस दुर्घटना के बाद वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें रूस का कोई हाथ नहीं है. हालांकि इस घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया गया है जो सभी परिस्थितियों की समीक्षा करेगा.
रूस के हवाई हमले को रोकने के मिशन पर F-16 विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन को मिला F-16 विमान रूस के हवाई हमले को रोकने के मिशन पर था. इस दौरान पायलट ने तीन रूसी हवाई लक्ष्यों को मार गिराया और एक चौथे लक्ष्य को विमान की तोप से निशाना बना रहा था, लेकिन मिशन के दौरान विमान में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हुई और संपर्क टूट गया, जिसके बाद पायलट को आपातकालीन रूप से बाहर निकलना पड़ा.
विमान के मलबे का पता लगा रही सेना
वहीं, यूक्रेन की वायुसेना ने अभी तक विमान के मलबे या उसकी लोकेशन की जानकारी साझा नहीं की है. बता दें कि इससे पहले भी यूक्रेनी वायुसेना को दो बार F-16 विमानों की दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है. F-16 विमान अमेरिका का अत्याधुनिक फाइटर जेट है, जिसे यूक्रेन को 2024 में नीदरलैंड और डेनमार्क से मिला था. इसका उपयोग मुख्य रूप से रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन बार-बार हो रही तकनीकी दुर्घटनाओं ने यूक्रेनी वायुसेना की क्षमताओं और संसाधनों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढें:-गाजा से 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया भेजने के फिराक में अमेरिका, यूएन ने बताया ‘बड़ी साजिश’