लंदन से लौटा अंतरराष्ट्रीय ठग लखविंदर सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, फर्जी बेटा बन दंपती का बेचा था प्लाट

Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से लखविंदर सिंह को गिरफ्तार करते हुए ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक पंजाब के नवां शहर के हयातपुर गांव निवासी लखविंदर सिंह को सोमवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था. धोखाधड़ी में नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ कई महीने पहले लुकआउट सर्कुलर जारी कराया था.

दो प्लाट की फर्जी GPA बनवाकर उसे बेचने की कोशिश

दरअसल, गिरोह के लोग अमेरिका में रह रहे एक NRI दंपती के गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित दो प्लाट की फर्जी GPA बनवाकर उसे बेचने की कोशिश कर रहे थे. गिरोह ने दंपती का एक फर्जी बेटा तैयार किया. स्विट्जरलैंड में फर्जी GPA बनवाई और फ्रांस में दंपती के नकली पासपोर्ट बनवाए गए. ठगों ने एंबेसी के माध्यम से फर्जी GPA भारत मंगवाकर कलेक्टर कार्यालय गुरुग्राम में रजिस्टर्ड करवा ली और फिर धोखाधड़ी से इसको हुडा विभाग में प्रापर्टी की फाइल में संलग्न भी करवा दी.

इसे लंदन से भेज गया था वापस

लखविंदर सिंह अक्टूबर 2022 में पत्नी के साथ डिपेंडेंट वीजा पर यूनाइटेड किंगडम चला गया था. सितंबर 2025 में इसके डिपेंडेंट वीजा की अवधि खत्म होने पर इसे लंदन से वापस भेज गया था. इसी दौरान इसे पकड़ा गया. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक 2022 में अमेरिका में रहने वाले NRI विवेक भटनागर की तरफ से गुरुग्राम आर्थिक अपराध शाखा प्रथम के पास धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी. जांच करने के बाद जनवरी 2023 को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने सदर थाने में FIR दर्ज कराया. FIR में NRI विवेक भटनागर ने कहा कि इनके दो प्लाट गुरुग्राम के सेक्टर 31 में हैं.

करण भटनागर को दोनों प्लाट के बदले 15 लाख एडवांस दे दिए

दोनों प्लाट के यह दंपती ही मालिक हैं. चार सितंबर 2021 को इनके पास गुरुग्राम के एक प्रापर्टी डीलर का फोन आया. उसने कहा कि उनके बेटे करण भटनागर को उसने दोनों प्लाट के बदले 15 लाख एडवांस दे दिए हैं और एक करोड़ रुपये आरटीजीएस करने जा रहा है. इस पर विवेक ने उनका कोई भी बेटा न होने और उनकी प्रापर्टी को इस तरह से बेचने के बारे में जानकारी से इनकार कर दिया. साथ ही पैसे ट्रांसफर नहीं करने के लिए कहा. इस पर प्रापर्टी डीलर ने उनकी GPA, पोजिशन लेटर और पासपोर्ट दिखाए.

सभी कागजात को बताया फर्जी

NRI ने इन सभी कागजात को फर्जी बताया. विवेक ने कहा कि न तो उनका कोई बेटा है और न ही उन्होंने किसी को कोई पावर आफ अर्टानी दी हुई है. विवेक भटनागर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शिकायत दी तो इन्हें पता चला कि करन भटनागर नाम के किसी व्यक्ति ने यह प्रापर्टी लखविंदर सिंह को ट्रांसफर कर दी है. इन्हें HSVP से लखविंदर सिंह व इनके फर्जी बेटे बनकर आए करण भटनागर की फोटो मिली. बाद में विवेक के पास दोनों प्लाट को बेचने के संबंध में कई और प्रापर्टी डीलरों के फोन भी आए.

बार-बार नाम बदलकर इनकी प्रापर्टी बेचने की कोशिश

जांच में पता चला कि गिरोह के लोग बार-बार नाम बदलकर इनकी प्रापर्टी बेचने की कोशिश कर रहे थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद आर्थिक अपराध शाखा प्रथम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लखविंदर सिंह के घर नवां शहर के हयातपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि आरोपित वर्ष 2022 में लंदन जा चुका है. इस पर गुरुग्राम पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क किया. साथ ही आरोपित के खिलाफ कुछ महीनों पहले लुकआउट सर्कुलर जारी कराया. सोमवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आरोपित को एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़कर गुरुग्राम पुलिस के हवाले कर दिया.

जर्नल पावर आफ अटार्नी स्विट्जरलैंड से करवाई रजिस्टर्ड

आरोपित से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि एक अन्य व्यक्ति द्वारा शिकायकर्ता का फर्जी बेटा करण भटनागर बनकर शिकायकर्ता व उनकी पत्नी के फर्जी पासपोर्ट फ्रांस से बनवाए. उन पासपोर्ट के आधार पर एक जर्नल पावर आफ अटार्नी स्विट्जरलैंड से रजिस्टर्ड करवाई. इस फर्जी जीपीए को एंबेसी के माध्यम से भारत मंगवाकर कलेक्टर कार्यालय गुरुग्राम में रजिस्टर्ड करवा ली.

प्रापर्टी करण भटनागर ने करवाई थी ट्रांसफर

फिर धोखाधड़ी से इसको एचएसवीपी विभाग में प्रापर्टी की फाइल में संलग्न करवा दिया. फर्जी GPA के आधार पर इस प्रापर्टी को करण भटनागर ने मार्च 2021 में HSVP कार्यालय में आकर लखविंदर सिंह के नाम ट्रांसफर परमिशन रजिस्टर्ड करवा दी. लखविंदर सिंह ने बताया कि यह प्रापर्टी इसे करण भटनागर ने ट्रांसफर करवाई थी.

पत्नी के साथ डिपेंडेंट वीजा पर चला गया था UK

इस प्रापर्टी को ट्रांसफर परमिशन के आधार पर वर्ष 2021 व वर्ष 2022 से बार-बार बेचने की कोशिश कर रहा था. फिर यह अक्टूबर 2022 में यह इसकी पत्नी के साथ डिपेंडेंट वीजा पर यूनाइटेड किंगडम चला गया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लेकर अन्य साथी आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी. साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें. कोंडागांव में हादसाः ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

अमेरिका में 8 साल बाद भारतीय महिला, बेटे की हत्या का खुलासा, पति के सहकर्मी ने ही दिया वारदात को अंजाम

Washington: अमेरिका में पति के सहकर्मी नजीर हमीद ने ही भारतीय महिला शशिकला नर्रा और उनके बेटे अनीश की...

More Articles Like This

Exit mobile version