Fed governor Lisa Cook: अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर अपना नियंत्रण बढ़ाने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने का ऐलान किया. ट्रंप का यह कदम अमेरिकी मौद्रिक नीति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति के अभियान को दिखाता है, जो पारंपरिक रूप से राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रहा है.
ट्रंप ने यह फैसला उस वक्त लिया जब कुक ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग के बावजूद फेड के सात सदस्यीय बोर्ड को छोड़ने से इनकार कर दिया था. ऐसे में ट्रंप ने कहा है कि वह केवल ऐसे अधिकारियों को नियुक्त करेंगे जो ब्याज दरों में कटौती समर्थन करेंगे.
सस्पेंड करने के पीछे क्या है वजह?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें कुक की बर्खास्तगी के पीछे कारण के रूप में उन पर लगे गिरवी रखी संपत्तियों में धोखाधड़ी के आरोपों का हवाला दिया.
बता दें कि ये आरोप पिछले हफ्ते बिल पुल्टे ने लगाए थे, जिनकी नियुक्ति ट्रंप ने की थी. उनका संबंध मोरगेज कंपनियों की देखरेख करने वाली नियामक एजेंसी से है. दरअसल पुल्टे ने कुक पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने 2021 में दो अलग-अलग जगहों मिशिगनऔर अटलांटा में अपने घर को ‘प्राथमिक आवास’ बताया था. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि उन्हें बैंक से आसान शर्तों पर लोन मिल सके.
आर्थिक संस्था के बोर्ड में शामिल पहली अश्वेत महिला
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि कुक को तत्काल प्रभाव से फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से हटा दिया गया है. लिसा कुक को साल 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वह पहली अश्वेत महिला थीं जिन्हें इस प्रमुख आर्थिक संस्था के बोर्ड में शामिल किया गया था.
इसे भी पढ़ें:-ट्रंप की धमकी-अमेरिका के पास ऐसे कार्ड्स जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं..इन पर लगा सकते हैं टैरिफ.?