चीन ने बनाई उड़ने वाली कार, अमेरिकी कंपनी टेस्ला को भी पछाड़ा, एलन मस्क रहे गए पीछे!

Beijing: चीन ने अपनी टेक्नालॉजी से पूरी दुनिया को पीछे कर दिया है. देश की एक कंपनी ने अमेरिकी कंपनी टेस्ला को पछाड़ते हुए उड़ने वाली कारों का इस सप्ताह ट्रायल प्रोडक्शन (परीक्षण उत्पादन) शुरू कर दिया है. ये भी बता दें कि कंपनी को पांच हजार उड़ने वाली कार के आर्डर भी मिले हैं. टेस्ला और एक अन्य कंपनी भी शीघ्र ही ऐसी कारों को लांच करने की योजना बना रही है. इससे अंदाजा यही लगाया जा सकता है कि अब वह दिन दूर नहीं जब कारें आसमान में उड़ती नजर आएंगी.

कार बनाने के लिए परीक्षण उत्पादन शुरू

चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी कंपनी एक्सपेंग एयरोहट ने बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कार बनाने के लिए अपने पहले इंटेलिजेंस कारखाने में सोमवार को परीक्षण उत्पादन शुरू किया. यह दुनिया का पहला ऐसा कारखाना है जहां बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कारें बनेंगी. चीन के गुआंगदोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ के हुआंगपु जिले में 120,000 वर्ग मीटर के इस संयंत्र में माड्यूलर फ्लाइंग कार लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर का पहला अलग हो सकने वाला इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट कर लिया है.

पांच हजार उड़ने वाली कार के मिले हैं आर्डर

इस केंद्र को 10 हजार विमान माड्यूल की वार्षिक उत्पादन क्षमता के लिए तैयार किया गया है, जिसकी प्रारंभिक क्षमता पांच हजार इकाइयों की होगी. संयंत्र के पूरी तरह चालू होने के बाद हर 30 मिनट में एक एयरक्राफ्ट को असेंबल किया जाएगा. क्सपेंग ने कहा कि उसे पांच हजार उड़ने वाली कार के आर्डर मिले हैं. बड़े पैमाने पर उत्पादन 2026 में शुरू होने वाला है.

कंपनी उड़ने वाली कार बनाने के करीब

इस बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक अमेरिकी टीवी चैनल को बताया कि उनकी कंपनी उड़ने वाली कार बनाने के करीब है. मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि कार का अनावरण कुछ महीनों में किया जाएगा. मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी की कार का अनावरण अब तक का सबसे यादगार होगा. एक अन्य अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनाटिक्स ने हाल ही में अपनी उड़ने वाली कार का परीक्षण किया है और घोषणा की है कि इसका व्यावसायिक उत्पादन जल्द ही शुरू होगा.

पहले ही एक अरब अमेरिकी डालर से अधिक के प्री-बुकिंग ऑर्डर

एलेफ एयरोनाटिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जिम डूखोवनी ने फाक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनकी कंपनी को पहले ही एक अरब अमेरिकी डालर से अधिक के प्री-बुकिंग ऑर्डर मिल चुके हैं. ये चालक द्वारा संचालित कारें होंगी, जिनके पास ड्राइविंग के अलावा हल्के विमान उड़ाने का लाइसेंस भी होगा. उड़ने वाली कार में एक छह पहियों वाला ग्राउंड व्हीकल जिसे मदरशिप कहा जाता है और एक अलग करने योग्य इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) एयरक्राफ्ट शामिल है.

स्वचालित और मैन्युअल दोनों तरीके से भरेंगी उड़ान

एक्सपेंग की कारें स्वचालित और मैन्युअल दोनों तरीके से उड़ान भरेंगी. स्वचालित मोड में स्मार्ट रूट प्लानिंग के साथ-साथ वन-टच टेक-ऑफ और लैंडिंग की सुविधा मिलेगी लगभग 5.5 मीटर लंबाई वाले इस कार को मानक लाइसेंस के साथ सड़कों पर चलाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें. PM मोदी ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

 

Latest News

Dev Diwali 2025: काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट

Varanasi: देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति...

More Articles Like This

Exit mobile version