इजरायल के खिलाफ फ्रांस का बड़ा कदम, राष्ट्र के रूप में फिलिस्तीन को देगा मान्यता

France Recognise Palestine : लंबे समय से तनाव के बीच एक बार फिर फ्रांस ने इजरायल को अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया है कि फ्रांस, फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा. ऐसे में उन्‍होंने घोषणा करते हुए कहा कि ये फैसला इजरायल को लेकर उनके रुख में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही मैक्रों ने गाजा में युद्ध को रोकने और लोगों को बचाने की बात को जरूरी बताया है.

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट साझा करते हुए कहा कि मध्य पूर्व में न्यायसंगत और स्थायी शांति के प्रति अपनी ऐतिहासिक प्रतिबद्धता के अनुरूप, मैंने निर्णय लिया है कि फ्रांस फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता देगा. उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष यह गंभीर घोषणा करेंगे. उन्‍होंने ये भी कहा कि वर्तमान समय में गाजा में युद्ध को समाप्त करना और नागरिक आबादी को राहत पहुंचाना है.

हमास को खत्‍म करने के लिए चलाया अभियान

जानकारी देते हुए बता दें कि 2023 में 7 को हमास ने इजरायल में घुसकर नरसंहार किया था. ऐसे में उस हमले के दौरान इजरायल के हजार से ज्यादा नागरिकों को बेरहमी से कत्ल कर दिया था. उस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में हमास को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जो कि अब तक जारी है.

इजरायली युद्ध को लेकर रूख में बदलाव

हमास स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इजरायल के हमलों में गाजा में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इजरायल को समर्थन दिया था इसके साथ ही वे अक्सर यहूदी-विरोधी भावना के खिलाफ बोलते रहे. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि हाल के महीनों में गाजा में इजरायल के युद्ध को लेकर उनके रुख में बदलाव आया है.

मान्‍यता देने वाला पहला देश बना भारत

इस मामले को लेकर अल जजीरा का कहना है कि दुनियाभर के कम से कम 146 देश फिलिस्तीन को मान्यता देते हैं. जिसमें सबसें पहले भारत का नाम है. जो कि 1988 में ही फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले शुरुआती देशों में से एक बना था. बता दें कि जी-7 देश- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में से कोई भी फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देते.

इसे भी पढ़ें :-  सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का किया अनावरण, सांसद रवि किशन समेत कई मंत्री रहे मौजूद

More Articles Like This

Exit mobile version