स्विट्जरलैंड का विश्वसनीय सहयोगी बनेगा भारत, मंत्री पीयूष गोयल की FTA पर कई देशों के साथ चल रही बातचीत

FTA : पीयूष गोयल भारत के वाणिज्य मंत्री स्विट्जरलैंड दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर लगी है. बता दें कि सितंबर से यह समझौता लागू हो जाएगा. इस दौरान इस समझौते को लेकर बातचीत करने के लिए पीयूष गोयल स्विट्जरलैंड में हैं. इस समझौते को लेकर गोयल ने कहा कि इससे दोनों देशों को फायदा होगा और भारत, स्विट्जरलैंड का विश्वसनीय सहयोगी बनकर उभरेगा.

 कंपनियों के उपकरण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं

ऐसे में मंत्री गोयल का कहना है कि ‘स्विट्जरलैंड में 100 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है. बता दें कि वर्तमान समय में स्विट्जरलैंड की 1500 से ज्यादा कंपनियां रिसर्च, प्रीसिशन, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग के काम में लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, स्विटजरलैंड की कंपनियों के उपकरण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं.’

स्विट्जरलैंड की तकनीक से भारत को मिलेगा फायदा

इस दौरान गोयल ने कहा कि ‘मेरी यहां कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जो काफी अच्छी रही. उनका कहना है कि दोनों देशों में कई क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं हैं, जिनमें अंतरिक्ष, इंजीनियरिंग और खाद्य प्रसंस्करण और कृषि जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस समझौते के दौरान स्विट्जरलैंड की तकनीक से भारत को काफी फायदा मिल सकता है. भारत स्विट्जरलैंड का विश्वसनीय सहयोगी बनेगा.’

 

Latest News

इंग्लैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, कंधे की चोट के कारण Chris Woakes पांचवें टेस्ट से हुए बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी...

More Articles Like This

Exit mobile version