G-20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस भी शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे. इस समिट से उन्होंने कहा है कि जी 20 देशों में दुनिया की मुश्किलों को कम करने और इसे शांतिपूर्ण मार्ग पर लाने की अपार क्षमता है. इसलिए इसके सभी सदस्य देशों को वैश्विक मुश्किलों को कम करने में अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए.
अब नेतृत्व एवं दृष्टिकोंण का समय: एंटोनियो गुटरेस
इसी बीच एंटोनियो ने जी-20 देशों से वैश्विक समस्याओं की दिशा में जरूरी कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘‘अगले दो दिनों में जी 20 के नेताओं के लिये मेरा आसान सा संदेश है. अब नेतृत्व एवं दृष्टिकोंण का समय है.’’ इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर में व्यापक मुश्किलों के लिये जिन कारणों का उल्लेख किया, उनमें संघर्ष, जलवायु अव्यवस्था, आर्थिक अनिश्चितता, असमानता और वैश्विक सहायता में आई गिरावट शामिल है.’’
इस दिशा में अपनी ताकतों का इस्तेमाल सभी देश
एंटोनियो गुटरेस ने कहा कि बढ़ता सैन्य खर्च विकास के संसाधनों को कम कर रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते जी20 देश मुश्किलों को कम करने, आर्थिक विकास का लाभ सभी के लिए सुनिश्चित करने और भविष्य में दुनिया को एक बेहतर और अधिक शांतिपूर्ण मार्ग पर ले जाने के लिहाज से बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान वह जी 20 के सदस्य देशों से कहेंगे कि वे इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करें और इस दिशा में अपनी ताकत का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान भारत विरोधी अभियानों के लिए बांग्लादेश की जमीन का कर रहा इस्तेमाल, युवाओं को थमा रहा हथियार