गाजा को पूरी तरह अपने कब्जे में लेगा इजरायल, नेतन्याहू के वॉर कैबिनेट ने दी मंजूरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza Ceasefire Updates: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हाल ही में गाजा पर कब्‍जा करने वाली र‍णनीति‍ सामने आई थी, जिसके अब उन्‍होंने मंजूरी भी दे दी है. ऐसे में यदि सब कुछ नेत्‍नयाहू के योजनानुसार हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब गाजा पर इजरायल का आधिपत्‍य होगा. दरअसल इजरायली पीएम के नेतृत्व वाली वॉर कैबिनेट ने गाजा पर पूरी तरह नियंत्रण और कब्जे की योजना को हरी झंडी दे दी है.  बता दें कि इस नई योजना के मुताबिक, इजरायली सेना गाजा को अपने कब्जे में लेगी और अनिश्चितकाल तक वहां मौजूद रहेगी. हालांकि इस योजना को लागू करने के लिए इजरायल अपने सैन्य अभियानों का दायरा बढ़ाएगा.

हमास को परास्त करने में मिलेगी मदद

रिपोर्ट्स की माने तो इजरायल का कहना है कि उउनके इस कदम से हमास को परास्त करने और गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इजरायल अब गाजा में सहायता वितरण का नियंत्रण भी अपने हाथ में लेने की योजना बना रहा है. इस योजना को मंजूरी तब मिली जब इजरायली सैन्य प्रमुख ने कहा कि सेना हजारों रिजर्व सैनिकों को बुला रही है.  हालांकि इस योजना का औपचारिक रूप से कोई विवरण घोषित नहीं किया गया था, और न ही इसका सटीक समय और कार्यान्वयन स्पष्ट था. वहीं, जानकारों का मानना है कि ये योजना युद्ध विराम वार्ता में रियायतें देने के लिए हमास पर दबाव डालने की इजरायल की रणनीति हो सकती है.

इजरायल की ये योजना कब आएगा सामने

वहीं, एक इजरायली रक्षा अधिकारी के मुताबिक, इस योजना को तब तक सामने नहीं लाया जाएगा जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने मध्य पूर्व की अपनी अपेक्षित यात्रा पूरी नहीं कर लेते, जिससे इस बात की संभावना बनी रहती है कि इस बीच इजरायल युद्ध विराम पर सहमत हो सकता है.

बता दें कि साल 2005 में दशकों तक चले कब्जे के बाद इजरायल ने गाजा से अपना कदम वापस खींच लिया था. लेकिन फिर बाद में उसने मिस्र के साथ मिलकर इस क्षेत्र पर नाकाबंदी कर दी और अब फिर से इस क्षेत्र पर अनिश्चित काल के लिए फिर से कब्ज़ा करने की योजना बना रहा है.

फ़िलिस्तीनी राज्य की उम्मीदें होगी कम

इजरायल के इस प्रयासों से न सिर्फ फ़िलिस्तीनी राज्य की उम्मीदें और कम होंगी, बल्कि यह इज़राइल को एक ऐसी आबादी के बीच भी ले जाएगा जो इसके प्रति गहरी शत्रुतापूर्ण है इसके साथ ही इस बात पर सवाल उठाएगा कि इज़रायल इस क्षेत्र पर शासन करने की योजना कैसे बना रहा है, खासकर ऐसे समय में जब वह ट्रम्प के गाजा पर कब्ज़ा करने के दृष्टिकोण को लागू करने पर विचार कर रहा है.

गाजा के 50% हिस्से पर इजरायल का नियंत्रण

बता दें कि मार्च में इजरायल-हमास युद्ध विराम समाप्त होने के बाद से इज़रायली सेना ने इस क्षेत्र पर भयंकर हमले किए हैं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. वहीं, ताजे आकड़े की माने तो इजरायल ने क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है और अब यह गाजा के लगभग 50% हिस्से को नियंत्रित करता है.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जापान ने बदला रूख, फंस गए धर्म के नाम पर साथ आए इस्लामिक मुल्क

 

Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This