गाजा के सुरंग में मिला इजरायली बंधकों का शव, इजरायल पर बढ़ा दबाव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Hostage body found in Gaza: दक्षिण गाजा में एक भूमिगत सुरंग में इजरायली बंधकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बुधवार को इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी. इनकी मौत कैसे हुई है, ये अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है. सुरंग में 53 वर्षीय इजरायली बंधक यूसुफ अलजायदनी का शव बरामद किया गया है. सेना यह पता लगा रही है कि उसके पास मिला दूसरा शव कहीं उसके बेटे का तो नहीं है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अलजायदनी की मौत की खबर पर दुख जताया है.

समझौते के बीच बंधक का शव बरामद

बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी थी. वहीं इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, इसी बीच यूसुफ अलजायदनी का शव बरामद किया गया है. समझौता होने से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई हो सकती है. साथ ही जंग पर विराम लग सकता है.

100 में से कई बंधकों की मौत

इजरायल ने सौ में से कई बंधकों को मृत घोषित कर दिया है, हालांकि उसे लगता है कि लगभग आधे बंधक अभी भी जीवित हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि बुधवार को शव मिलने से कुछ समय पहले तक यूसुफ और उनका बेटा हमजा अलजायदनी जिंदा रहे होंगे.

इजरायल पर बढ़ा दबाव

हमास के कैद में अलजायदनी की मौत से इजरायल पर समझौते को लेकर आगे बढ़ने का दबाव बन गया है. यूसुफ अलजायदनी और उनके तीन बच्चे उन 250 बंधकों में शामिल थे जिन्हें हमास ने दक्षिणी इजरायल में घुसकर बंधक बना लिया था.

बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘होस्टाज फैमिलीज फोरम’ ने कहा कि 19 बच्चों के पिता यूसुफ अलजायदनी ने 17 साल तक किबुत्ज होलिट के डेयरी फार्म में काम किया. अलजायदनी के किशोर बच्चों बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में एक सप्ताह के युद्धविराम समझौते के तहत लगभग 100 बंधकों के साथ मुक्‍त किया गया गया था.

समझौते के करीब इजरायल और हमास

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि इजरायल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं. एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा कि उम्मीद है कि इस माह के अंत में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को सत्ता सौंपने से पहले समझौता हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- US: आरोपियों के प्रति ट्रंप की सहानुभूति, दंगा मामले में फंसे 1500 लोगों को करेंगे माफ!

 

Latest News

‘कांग्रेस पाकिस्तान का समर्थन करती है’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर हमलावर हुई BJP

BJP on Charanjit Singh Channi Statement: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व...

More Articles Like This

Exit mobile version