Gaza: इजरायल ने अब हमास के गिरेबां पर हाथ डाल दिया है. इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी के उत्तर में बचे-खुचे इंडोनेशियाई अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल को भी घेर लिया है. इजरायली सेना की कार्रवाई से हमास के खेमे में हड़कंप मच गया है. इजरायल की सेना ने हमास को अब अपनी अंतिम सांसें गिनने के लिए मजबूर कर दिया है. इजरायल की इस सैन्य कार्रवाई के वजह से इन अस्पतालों में अब किसी को प्रवेश करने या बाहर निकलने की परमिशन दी जा रही है.
इजरायल का गाजा के बड़े हिस्से को खाली करने का आदेश
बता दें कि यह घेराबंदी उस वक्त की गई है जब इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा में अपने सैन्य अभियान को नए सिरे से तेज कर दिया है. इजरायल के प्रशासन ने शुक्रवार को उत्तरी गाजा के बड़े हिस्से को खाली करने का आदेश जारी किया था, और मंगलवार को एक और निकासी आदेश जारी किया गया. हालांकि, इन अस्पतालों को खासतौर पर खाली करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया.
डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधनॉम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में इजरायली सैन्य कार्रवाइयों और निकासी आदेशों के वजह से स्वास्थ्य प्रणाली पर अत्यधिक दबाव पड़ा है. उन्होंने बताया कि अन्य दो अस्पताल और 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निकासी क्षेत्र से केवल एक हजार मीटर की दूरी पर हैं.
अल-अवदा अस्पताल के बोर्ड सदस्य रमी शुराफी ने बताया कि इजरायल इस क्षेत्र से जबरन विस्थापन करवाना चाहता है. सोमवार से इस अस्पताल के परिसर और एम्बुलेंसों पर इजरायली हमले शुरू हो चुके हैं. इंडोनेशियाई अस्पताल भी इजरायली सैनिकों की निगरानी में आ गया है, जो इसके 500 मीटर के अंदर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें :- सीजफायर पर नहीं बनी सहमति, तो…अमेरिका ने रूस को दी नए प्रतिबंधों की चेतावनी