Russia-Ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बाद भी अबतक रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में अमेरिका की ओर से रूस को कड़े प्रतिबंधों की चेतावनी दी गई. दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि यदि रूस ने सीजफायर को लेकर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया, तो अमेरिका उस पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगा.
वहीं, इससे पहले बीते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 2 घंटे तक फोन पर बातचीत की. जिसके बाद उन्होंने (ट्रंप) ने दावा किया कि राष्ट्रपति पुतिन ने है कहा कि वे समझौते के बाद युद्ध विराम के लिए तैयार हैं.
क्या रूस पर लगेंगे नए प्रतिबंध?
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को कहा कि यदि इस जंग में रूस कोई औपचारिक युद्धविराम प्रस्ताव पेश नहीं करता, तो उस पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सका है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जानकारी मिली है कि युद्धविराम के लिए अपनी शर्तों को रूस लिखित रूप में तैयार कर रहा है, जिससे आगे चलकर व्यापक बातचीत का रास्ता खुलेगा. फिलहाल हम रूस के शर्तों का इंतजार कर रहे हैं.
‘अगर रूस शांति नहीं चाहता तो…’
वहीं, रूस के शांति वार्ता में दिलचस्पी न दिखाने पर अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले प्रतिबंधों को लेकर किए गए सवाल पर रुबियों ने कहा कि यदि स्पष्ट हो गया कि रूस शांति नहीं चाहता और वो युद्ध जारी रखना चाहता है, तो प्रतिबंधों का रास्ता ही अपनाना होगा. फिलहाल अमेरिका उन्हें किसी भी प्रकार के प्रतिबंधों की धमकी नहीं देना चाहता, क्योंकि इससे रूस बातचीत से पीछे हट सकता है और शांति वार्ता प्रभावित हो सकती है.
रूस पर इन देशों ने लगाए प्रतिबंध
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन में जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए ट्रंप पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, वो दोनों पक्षों को शांति की तरफ ले जाने का प्रयास जारी रखना चाहते हैं. बता दें कि यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसके लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से रूस पर शांति के लिए दबाव बनाने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढें:-दान करने में आगे निकला अंबानी परिवार, टाइम मैगजीन की Philanthropy 2025 लिस्ट में मुकेश और नीता अंबानी ने बनाई जगह