हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन बातों का रखें ध्‍यान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haj 2026: भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत आने वाली हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसकी जानकारी रविवार को जारी की गई. बता दें कि हज यात्रा मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी महत्‍व रखती है.

ऐसे में हज यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक यात्री 7 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए दो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है, पहला हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in के माध्यम से और दूसरा हज सुविधा “HAJ SUVIDHA” मोबाइल ऐप के जरिए, जो एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

हज यात्रियों को दी गई ये सलाह

हालांकि आवेदन करने से पहले सभी इच्छुक यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निर्देश पुस्तिका और अनुबंध को ध्यानपूर्वक पढ़ें. क्‍याकि आवेदन सिर्फ उन्‍हीं लोगों का स्‍वीकार किया जाएगा, जिनके पास मशीन-रीडेबल (पठनीय) भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होगा, जो आवेदन की अंतिम तिथि यानी 31 जुलाई 2025 तक जारी हो चुका हो. साथ ही उसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक हो.

आवेदन रद्द करने पर देना होगा जुर्माना

अगले साल होने वाली इस यात्रा को लेकर हज कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना गंभीर कारण जैसे मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल के अलावा आवेदन रद्द करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए सभी यात्री आवेदन करने से पहले अपनी पूरी तैयारी सुनिश्चित कर लें. वहीं, हज 2026 से जुड़ी विस्तृत जानकारी और निर्देशों के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर विजिट कर सकते है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान की धरती को लाल कर रहा ये आतंकी संगठन, UN में पाक राजदूत का बड़ा बयान

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This