Hajj 2025: हर साल लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर जाते हैं. इस बार भी यह यात्रा 4 जून से 9 जून के बीच शुरू होने की संभावना है. दरअसल इस यात्रा की तारीख चांद के दिखने पर निर्भर करता है, यही वजह है इसके लेकर पहले से कोई निश्चित तारीख तय कर पाना मुश्किल होता है.
वहीं, इस यात्रा के दौरान मक्का में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होते है, जिसे इस बार और भी अधिक बढ़ा दिया गया है. इसी बीच तीर्थयात्रियों और आयोजकों को सख्त चेतावनी भी दी गई है. दरअसल, सऊदी सरकार ने कहा है कि बिना अनुमति हज पर जाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाया जा सकता है.
इन लोगों पर लगेगा जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार ने घोषणा की है कि वह बिना परमिट हज जाने वाले लोगों पर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाएगी. ये दंड उन वीजा धारकों पर भी लागू होगा, जो इस अवधि में मक्का या पवित्र स्थलों में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी को पंजीकरण के बिना हज कराने में मदद करता है, तो उस पर 22.7 लाख तक का भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
इन लोगों का देश में प्रवेश होगा वर्जित
इतना ही नहीं, हज के दौरान अवैध घुसपैठ करने वालों को देश से निकाल दिया जाएगा और अगले 10 वर्षों तक देश में प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं, यदि कोई व्यक्ति पर्सनल गाड़ी से किसी ऐसे शख्स को घूमाता है, जिसके पास परमिट न हो तो उस स्थिति में गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा.
इस बार हज यात्रा पर जाएंगे 1,22,518 भारतीय तीर्थयात्री
बता दें कि हज के लिए भारत से 29 अप्रैल से ही यात्रियों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है. जिसके लिए पहली फ्लाइट लखनऊ और हैदराबाद से रवाना हुईं. सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष 1,22,518 भारतीय तीर्थयात्री हज यात्रा पर जाएंगे, जिनके लिए भारत सरकार ने पूर्ण प्रबंध किए हैं. वहीं, सऊदी सरकार ने हज के भीड़ को कम करने के लिए कुछ देशों से आने वाली विशेष वीज़ा श्रेणियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, जिनमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद उनकी बेटी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश