अमृतसर: पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. इस तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद किया है. सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता है. बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर बुधवार देर शाम भरोपाल गांव के आसपास एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.
2 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद
इस तलासी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए. बरामद हथियारों और गोला-बारूद को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच मजबूत समन्वय को दर्शाती है. इस सफलता ने न केवल आतंकी मंसूबों को विफल किया है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.