अप्रैल में Stock Market ने दिया 3% से ज्यादा का रिटर्न, Nifty Bank 6.83% बढ़ा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अप्रैल में वैश्विक अस्थिरता के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) का प्रदर्शन शानदार रहा. इस दौरान, सेंसेक्स (Sensex) ने 3.65% और निफ्टी (Nifty) ने 3.46% का रिटर्न दिया है. बैंकिंग इंडेक्स ने बीते महीने शेयर बाजार में तेजी का नेतृत्व किया और निफ्टी बैंक ने 6.83% का रिटर्न दिया. इसके साथ ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और रियल्टी इंडेक्स ने 4 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.

अप्रैल में लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप का अच्छा रहा प्रदर्शन

अप्रैल में लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप का प्रदर्शन अच्छा रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.75% की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 2.19% का रिटर्न दिया. बीते महीने निफ्टी में इंडसइंड बैंक (29%), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (16.4%), इटरनल (जोमैटो) (15.3%), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (14.1%) और टाइटन (10.3%) की तेजी के साथ सबसे ज्यादा बढ़ाने वाले शेयर थे.
वहीं, टाटा स्टील (9.2%), हिंडाल्को (8.5%), विप्रो (7.9%), श्रीराम फाइनेंस (6.8%) और इन्फोसिस (4.5%) सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर थे. वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 80,242 और निफ्टी 1.75 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 24,334 पर था.
अप्रैल लगातार दूसरा महीना है जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का इक्विटी के कैश सेगमेंट में निवेश सकारात्मक रहा है. बीते महीने एफआईआई की ओर से भारतीय बाजारों में 2,735.02 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. मार्च में यह आंकड़ा 2,014.18 करोड़ रुपए था. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी खरीदारी का क्रम जारी रखा. अप्रैल में घरेलू निवेशकों ने शेयर बाजार में 28,228.45 करोड़ रुपए निवेश किए। मार्च में यह आंकड़ा 37,585.68 करोड़ रुपए था.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version