हमास ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर से इन्कार, बोला-हथियार डालना संभव नहीं!

Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने मिस्र में प्रस्तावित गाजा शांति समझौते के आधिकारिक हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है. संगठन की माने तो उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों पर असहमति हैं, जिससे लंबे समय से प्रतीक्षित समझौते का भविष्य अधर में लटक गया है.

भविष्य में और बड़े संघर्ष की बनी संभावना

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दोनों पक्ष वार्ता में सहमति नहीं बनाते हैं तो भविष्य में और बड़े संघर्ष की संभावना बनी हुई है. हमास नेताओं ने ट्रंप के उस सुझाव को बेतुका बताया है, जिसमें कहा गया था कि शांति योजना के तहत हमास के सदस्य गाजा पट्टी छोड़ दें. हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य होसम बदरान ने कहा कि फिलिस्तीनियों को, चाहे वे हमास के सदस्य हों या न हों, उनकी जमीन से निकालने की बात पूरी तरह बेतुकी और बकवास है. उन्होंने यह भी कहा कि योजना के दूसरे चरण पर बातचीत मुश्किल होगी, क्योंकि इसमें कई जटिलताएं और कठिनाइयां हैं.

हमास का हथियार डालना संभव नहीं

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया कि अभी भी कई राजनीतिक बाधाएं हैं. उन्होंने कहा कि हमास का हथियार डालना योजना की एक प्रमुख शर्त है, जो कि संभव नहीं है, भले ही हमास गाजा की सरकार से अलग हो जाए. यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले दो दिनों में होने वाली मिडिल ईस्ट यात्रा से पहले आई है. हमास ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी ऐसे प्रस्ताव का हिस्सा नहीं बनेंगे जो उनके नेताओं और सदस्यों की सुरक्षा और अधिकारों का उल्लंघन करे.

बमबारी से प्रभावित विस्थापित परिवार धीरे-धीरे लौटने लगे अपने घर

हमास ने योजना के तहत अपने सदस्यों के गाजा पट्टी छोड़ने की बात को खारिज कर दिया. वहीं समझौते का एक हिस्सा शुक्रवार को लागू हुआ, जब इज़राइल ने युद्धविराम पर सहमति जताई और गाजा के कुछ हिस्सों से अपनी सेना वापस बुला ली. इसके बाद विस्थापित परिवार जो इजरायली बमबारी से प्रभावित हुए थे, वे धीरे-धीरे अपने घर लौटने लगे. युद्धविराम लागू होते ही शनिवार को हजारों फ़िलिस्तीनी गाजा तट के साथ उत्तर की ओर बढ़े, पैदल, कार और अन्य वाहनों से. इजराइल और हमास के बीच हाल के संघर्ष में हजारों लोग मारे गए और गाजा का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया. यह संघर्ष क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें. जम्मू-कश्मीरः BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, लिस्ट में इनके नाम

Latest News

वाराणसी में रिंग सेरेमनी: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय पहुँचे, नवदंपति को दिया आशीर्वाद

Varanasi: महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में सारीपुर के अभय सिंह उर्फ बबलू के पुत्र अमन सिंह तथा सृष्टि सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version