अफ्रीकी देश नाइजर में भारी बारिश का तांडव, अब तक 94 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Niger: इस समय दुनियाभर के कई देशों में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश और बाढ़ के वजह से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. अफ्रीकी देश नाइजर का भी हाल कुछ ऐसा ही है. नाइजर में भी भारी बारिश ताडंव मचाए हुए है. देश के सभी 8 क्षेत्रों में बारिश कहर बनकर बरस रहा है. भारी बारिश  से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है जो लोगों के लिए परेशानियां खड़े कर रहे हैं. नाइजर में आफत बनकर आई बारिश से कई लोग बेघर हो गए है. वहीं अब तक सौ के करीब लोगों की जान जा चुकी है.

अब तक 94 की मौत

नाइजर में बदरा काल बनकर बरस रहा है. इससे अब तक 94 लोगों की जान जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, बाढ़ की वजह से 44 लोग की मौत, जबकि घर गिरने से 50 लोग की मौत हुई है. वहीं अब तक 93 लोग घायल भी हुए हैं. कुछ लोगों इस कदर घायल हुए है कि उन्‍हें ईलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानमाल की नुकसान

नाइजर में आफत बनी बारिश से न सिर्फ जान बल्कि माल का भी नुकसान हो रहा है. भारी बारिश से  502 झोपड़ियाँ बर्बाद हो चुकी है. साथ ही 2,763 हेक्टेयर कृषि भूमि की फसल नष्‍ट हो गई है. इन सब के अलावा 17,495 टन भोजन बर्बाद हो गया है.

सरकार कर रही है मदद

बता दें कि इस देश में सैन्‍य शासन है. सैन्य सरकार लगातार लोगों के संपर्क में हैं. लोगों की मदद के लिए भोजन के साथ ही अन्य राहत सामग्री भी मुहैया करा रही है. सरकार यह सुनिश्चित करने  में लगी है कि इस आपदा से पीडि़त लोगों को मदद मिल सके.  साथ ही सैन्य सरकार ने इस मौसम के लिए लोगों को सलाह दी है. लोगों से खतरा वाले इलाकों में घर छोड़ने, जल निकासी व्यवस्था को संरक्षित करने और बुरे स्थिति में घरों का पुनर्वास करने की सलाह दी है. इसके अलावा भारी बारिश से प्रभावित वो लोग जो अपने घरों के खंडहरों में अभी भी रह रहे हैं, उन्हें भी इसे छोड़ने का सलाह दिया गया है, क्योंकि इन खंडहरों में रहने से बीमारी होने का रिस्‍क है.

ये भी पढ़ें :- अब इस सेक्टर में चीन से भी आगे निकलेगा भारत, बनेगा नंबर वन

 

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version