भीषण आग ने अब तक 128 लोगों की ली जान, 72 की हालत गंभीर, अभी और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Hong Kong Fire: हांगकांग के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है. वहीं आग में झुलसे हुए 72 लोगों का इलाज चल रहा है. अस्पतालों में भर्ती इनमें से आठ लोग फायरफाइटर्स हैं, जो आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से गए थे. हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. एचकेएसएआर सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

आठ में से सात इमारतों में भीषण आग

जिस जगह पर आग लगी वहां आठ बिल्डिंगें हैं. आठ में से सात इमारतों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग फिर से न भड़क जाएए इसके लिए एफएसडी ने कुल 304 फायर इंजन और रेस्क्यू गाड़ियां भेजी हैं. आग को दोबारा भड़कने से रोकने के लिए गर्मी या तापमान के स्तर पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

तीन इमारतों में लगी आग पर काबू

जानकारी के अनुसार सात में से चार बिल्डिंगों की आग बुझा दी गई है. इसके अलावा तीन इमारतों में लगी आग पर काबू पा लिया गया. तीन इमारतों में आग के हल्के-हल्के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. रिहायशी इलाका वांग फुक कोर्ट में आठ बिल्डिंग हैं, जिनमें से सभी को एक बड़े रेनोवेशन प्रोजेक्ट की वजह से हरे जाल और मचान से ढका गया था.

ज्वलनशील पदार्थ आग के तेजी से फैलने की वजह

पुलिस की जांच में पता चला कि इमारतों को जिन चीजों से ढका गया था, उन पर लगे ज्वलनशील पदार्थ आग के तेजी से फैलने की वजह हो सकते हैं. वहीं रेनोवेशन के लिए जिम्मेदार तीन लोगों को पहले ही संदिग्ध हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे हांगकांग में दशकों में देखी गई सबसे भयानक आग मानी जा रही है.

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

इससे पहले हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने गुरुवार को कहा था कि फायरफाइटर्स की लगातार कोशिशों के बाद वांग फुक कोर्ट में लगी आग पर धीरे-धीरे काबू पा लिया गया है. जांच एजेंसियों ने इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन, सवाल है कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?

इसे भी पढ़ें. HAL चीफ बोले-‘तेजस में कोई कमी नहीं, यह एक शानदार लड़ाकू विमान’, दुबई की घटना को भी बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Latest News

इस दिन चंद्रमा मंगल की राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों के लिए माह की शुरुआत होगी बेहद शानदार

Chandrama Gochar : 1 दिसंबर को चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version