Hurricane Henriette: अमेरिका में शानिवार को एक बार फिर से तूफान ‘हेनरिएट’ शक्तिशाली हो गया, लेकिन यह हवाई प्रांत से बहुत दूर है, ऐसे में मौजूदा समय में इसका जमीनी इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं है. वहीं, मियामी के ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ के मुताबिक, यह तूफान हवाई के हिलो शहर से करीब 1,015 किलोमीटर पूर्व में है. खास बात ये है कि ये 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है आगामी एक दो दिनों में यह और भी शाक्तिशाली हो सकता है.
तूफान ‘आइवो’ भी तेजी से बढ़ रहा आगे
वहीं, तूफान ‘आइवो’ भी प्रशांत महासागर में मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. बताया जा रहा है कि यह तूफान बाजा कैलिफोर्निया के किनारे से लगभग 425 किलोमीटर दूर, पश्चिम-दक्षिण की दिशा में है और 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें
राहत की बात ये है कि किसी भी तूफान के लिए फिलहाल तटीय इलाके में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन हरिकेन सेंटर का कहना है कि ‘आइवो’ तूफान से उठने वाली समुद्री लहरें अगले एक-दो दिन तक प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्से को प्रभावित करती रहेंगी.
दरअसल, 5 अगस्त 2025 को हेनरीएट ने पूर्वोत्तर प्रशांत क्षेत्र में ट्रॉपिकल स्टॉर्म का रूप लिया था, जो मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया सूर के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 1,440 किमी दूर था. उस समय इसकी हवाओं की गति 75 किमी/घंटा थी.
इसे भी पढें:-‘अब पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, ट्रंप के महान बनने के सपने पर अमेरिकी सीनेटर ने फेरा पानी