हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर इजरायल विरोधी प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप का किया गया आह्वान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hyderabad: ईरान और इजरायल के बीच इस समय तनाव चरम पर है. इसी बीच भारत में हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर वामपंथी संगठनों द्वारा ईरान पर इजरायली हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस दौरान फिलिस्तीन के लिए न्याय की मांग भी की गई. प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के हमले की आक्रामकता की निंदा करते हुए नारे लगाए और हिंसा को समाप्त करने के लिए तत्काल अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप का आह्वान किया.

हिरासत में लिए गए कई लोग

इतना ही नहीं, गाचीबोवली क्षेत्र में वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों को “नरसंहार रोकें” लिखी तख्तियां पकड़े हुए देखा गया. वहीं, कुछ देर बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ने लगा, जिसके बाद इसमें गचीबोवली पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया.

इस दौरान अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को भी बढ़ा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांति सुनिश्चित करने के लिए इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से की ये मांग

इस बीच, तेलंगाना सीपीआई(एम) ने ‘एक्स’ के जरिए कहा कि पुलिस ने पार्टी के राज्य सचिव जॉन वेस्ले और अन्य नेताओं को हिरासत में लिया जो अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन का आह्वान वामपंथी दलों ने किया था जिन्होंने इजरायल की निंदा की और मांग की कि भारत सरकार उसके साथ सभी सैन्य और सुरक्षा सहयोग निलंबित करे.

इसे भी पढें:-Air India की 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 8 फ्लाइट्स रद्द, एयरलाइन ने यात्रियों को दी ये सलाह  

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version