आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को फिर मिली ‘भीख’, IMF से मांगा था 10 हजार करोड़ का लोन

New Delhi: पाकिस्तान लगातार आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाक पर विदेशी कर्ज का भारी बोझ है. ऐसे में इस समय पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर की सहायता दी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को मिली यह भीख उसके लिए राहत का काम कर सकती है. दोनों के बीच इसको लेकर समझौता हो गया है. बुधवार को यह समझौता स्टाफ-लेवल पर हुआ है.

IMF के अधिकारी और पाकिस्तान सरकार आपस में सहमत

बताया जा रहा है कि (IMF) के अधिकारी और पाकिस्तान सरकार आपस में इस कर्ज को लेकर सहमत हो गए हैं. फिलहाल अभी IMF की बोर्ड मीटिंग में इसको आखिरी मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने के बाद IMF की ओर से पाकिस्तान को यह पैसा मिल जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF अपने विस्तारित निधि सुविधा (RSL) के तहत पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर और अपने लचीलापन और स्थिरता सुविधा (RSL)  के तहत 20 करोड़ डॉलर फंड के बोर्ड से अनुमोदन के बाद प्रदान करेगा.

समझौता आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी के अधीन

बुधवार को जारी एक बयान में पेट्रोवा ने कहा कि कर्मचारी-स्तरीय समझौता आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है. ईएफएफ के समर्थन से पाकिस्तान का आर्थिक कार्यक्रम व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत कर रहा है और बाजार में विश्वास का पुनर्निर्माण कर रहा है. पेट्रोवा ने बताया कि पुनर्प्राप्ति पटरी पर है. वित्त वर्ष 2025 के चालू खाते में अधिशेष दर्ज किया गया है. 14 वर्षों में पहली बार राजकोषीय प्राथमिक संतुलन कार्यक्रम के लक्ष्य को पार कर गया है.

हाल ही में आई बाढ़ ने देश के कृषि क्षेत्र को किया प्रभावित

मुद्रास्फीति नियंत्रित बनी हुई है. बाहरी बफर्स मज़बूत हो रहे हैं और सॉवरेन स्प्रेड में उल्लेखनीय कमी आने से वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने देश के विशेष रूप से कृषि क्षेत्र के भविष्य के परिदृश्य को प्रभावित किया है, जिससे वित्त वर्ष 2026 का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगभग 3.25-3.5 प्रतिशत तक गिर गया है.

पाकिस्तान की नीतिगत प्राथमिकताओं में प्रगति का भी उल्लेख

आईएमएफ अधिकारी ने पाकिस्तान की नीतिगत प्राथमिकताओं में प्रगति का भी उल्लेख किया. कहा कि अधिकारियों ने ईएफएफ और आरएसएफ-समर्थित कार्यक्रमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और चल रहे संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाते हुए सुदृढ़ एवं विवेकपूर्ण व्यापक आर्थिक नीतियों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें. नहीं रहे ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से पहचान बनाने वाले पंकज धीर, कैंसर ने ली जान!

Latest News

16 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version