पूर्व पीएम इमरान खान की मौत? PTI समर्थकों शुरू किया आपात प्रदर्शन, अदियाला जेल प्रशासन ने बताया हकीकत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Imran Khan: पाकिस्तान में बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर अचानक पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान की हालत बेहद खराब होने या उनकी मौत होने की खबरें तेजी से फैलने लगी. यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में अदियाला जेल के बाहर हजारों लोग जमा हो गए और पूरे देश में हलचल मच गई. इतना ही नहीं, रावलपिंडी, पेशावर और कई शहरों में PTI कार्यकर्ताओं ने आपात प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बता दें कि अदियाला जेल में ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बंद है. वहीं, इस दौरान बढ़के अफवाहों के बीच जेल प्रशासन को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि इमरान खान जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि इमरान को किसी भी दूसरी जगह नहीं ले जाया गया है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह मनगढ़ंत हैं.

PTI के नेताओं का आरोप

जेल प्रशासन के बयान जारी करने के बाद भी पीटीआई के नेताओं का दावा है कि ईमरान खान को गुप्त रूप से किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. उनका कहना है कि कई दिनों से न परिवार को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही वकीलों को मुलाकात की अनुमति दी जा रही है और यही वजह है कि पेशावर में एक बड़ी रैली रखी गई है. साथ ही खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इमरान से मुलाकात करने की घोषणा की है.

अफवाह फैलने के पीछे बुशरा बीबी के पुराने आरोप

वहीं, इस माहौल को और भी अधिक तनावपूर्ण बनाने में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पहले किए गए आरोपों को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है. दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद उन्‍होंने कहा था कि इमरान खान को जहर देने की योजना बनाई गई थी और सेना प्रमुख आसिम मुनीर उन्हें खत्म करना चाहते हैं. उनके इसी बयान के वजह ने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया, जिनके कारण यह अफवाह बहुत तेजी से फैल गई.

सरकार और सेना की चुप्‍पी ने समर्थकों में बढ़ाई हलचल

ऐसे में इमरान खान के समर्थक लगातार ये सवाल कर रहे है कि यदि वो स्‍वस्‍थ हैं तो उनसे मुलाकात पर पाबंदी क्यों है. जेल के अंदर क्या हो रहा है, इस पर सरकार और सेना ने चुप्पी साध रखी है, जिससे PTI समर्थकों के संदेह को और गहरा हो रहा है. दरअसल, इमरान और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बीच लंबे समय से चले आ रहे टकराव के कारण लोग घटनाओं को राजनीतिक नजरिए से देख रहे हैं.

पाकिस्तान का बढ़ता राजनीतिक तनाव

दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी, कोर्ट केस, सेना से संघर्ष और अब मौत की अफवाहों ने पाकिस्तान की राजनीति को अस्थिर कर दिया है. बता दें कि पाकिस्‍तान पहले ही आर्थिक और सामाजिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में यह घटना और तनाव पैदा कर रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आने वाले दिनों में और बड़ा रूप ले सकता है.

इसे भी पढें:-गोलीबारी के बाद एक्शन में ट्रंप, अफगानी हमलावर की गिरफ्तारी पर बोले-‘उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’

Latest News

‘अपने बयान का टोन थोड़ा हल्का करें’, ट्रंप ने ताइवान-चीन मुद्दे पर जापानी पीएम को दी सलाह

Washington: जापान और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. जापान की पीएम साने ताकाइची का वह बयान...

More Articles Like This

Exit mobile version