ओमान में PM मोदी बोले- ‘भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी ये समिट, मैं यहां मिनी इंडिया देख रहा’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi address in Oman: प्रधानमंत्री नरेंद्र 18 दिसंबर 2025 को ओमान दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने मस्कट में नमस्कार से संबोधन शुरू किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये युवा जोश और आपकी एनर्जी से यहां का पूरा वातावरण चार्ज हो गया है. मैं उन सब भाई-बहनों को नमस्कार करता हूं, जो जगह की कमी के कारण यहां नहीं हैं और पास के स्क्रीन पर लाइव देख रहे हैं. मैं यहां मिनी इंडिया देख रहा हूं. मलयालम, तमिल, तेलगू, मराठी और गुजराती बोलने वाले बहुत सारे लोग हैं.

भारत और ओमान की दोस्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘समंदर की लहरें बदलती हैं… मौसम बदलते हैं… लेकिन भारत-ओमान की दोस्ती हर मौसम में और मजबूत होती है. हर लहर के साथ नई ऊंचाई छूती है. हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं. ये समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी.’

हमेशा कायम रहेगी भारत-ओमान की दोस्ती

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज हम ऐतिहासिक फैसले लेने जा रहे हैं, जिसकी गूंज हमें सालों तक सुनाई देगी. हमारा रिश्ता भरोसे की नींव पर बना है. आज हमारे कूटनीतिक रिश्ते को 70 साल पूरे हो गए. हम दोनों देश के रिश्ते मजबूत हुए है. भारत और ओमान की दोस्ती हर एक मौसम में मजबूत होती है.

मुझे सात साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिला है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे सात साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिला है. आज आप सभी के साथ बात करने का अवसर मिल रहा है. आज की यह समिट भारत ओमान पार्टनरशिप को नई दिशा और गति देगी.’

अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति का आधार

पीएम मोदी ने कहा कि हर एक एरिया में इनोवेशन को आगे लाना है. हमें भारत और ओमान पार्टनशिप को नए लेवल पर ले जाना है. हमने दर्जनों लेबर कोड को सिर्फ 4 कोड में बदल दिया है. दुनिया में अनिश्चितता है. बीते 11 सालों में भारत ने अपना इकोनॉमी DNA बदला है. अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति का आधार है.

हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं

प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं. ये समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी. हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. इससे ओमान को भी कई फायदे मिलेंगे. भारत-ओमान का इतिहास जेनरेशन से जुड़ा है. हमें नए विश्वास और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है. ट्रेड से शुरू हुआ रिश्ता, शिक्षा से सशक्त होगा.’

Latest News

डॉलर के मुकाबले मजबूत वापसी कर सकता है रुपया: SBI रिपोर्ट

एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रुपया मजबूत...

More Articles Like This