NSA अजीत डोभाल ने ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी वाले मुद्दों पर हुई चर्चा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Brazil relations: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 6वें भारत-ब्राजील रणनीतिक संवाद के लिए राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के विशेष सलाहकार और राजदूत सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम से मुलाकात की. दरअसल, इस समय दोनों देश अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को कम करने के नए व्‍यापक रास्‍तों की तलाश कर रहे है.

इस मुलाकात के दौरान राजदूत अमोरिम के साथ ब्राजील के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सलाहकारों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था. विदेश मंत्रालय द्वारा साझाकिए गए एक पोस्‍ट के मुताबिक, यह मुलाकात जुलाई 2025 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान सहयोग के पांच स्तंभों के अंतर्गत चिन्हित मुद्दों पर आगे की बातचीत का एक अवसर था.

दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और राजदूत अमोरिम ने रणनीतिक साझेदारी वाले मुद्दों पर चल रही प्रगति की समीक्षा की, जिसमें रक्षा और सुरक्षा; ऊर्जा, दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य-औषधि जैसे अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने ब्रिक्स, आईबीएसए और नवंबर में ब्राजील की ओर से आयोजित होने वाले आगामी कॉप-30 जैसे बहुपक्षीय मंचों में सहयोग पर भी चर्चा की.

अजित डोभाल और आमोरिम ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण को क्रियान्वित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.

बहुपक्षीय निकायों में भी आपसी सहयोग करते है दोनों देश

बता दें कि भारत और ब्राजील के बीच घनिष्ठ और बहुआयामी संबंध हैं, जिन्हें 2006 में रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया. यह दोनों देश ब्रिक्स, आईबीएसए, जी-20, जी-4, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन जैसे बहुपक्षीय मंचों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन, यूनेस्को और डब्ल्यूआईपीओ जैसे बड़े बहुपक्षीय निकायों में भी आपसी सहयोग करते हैं.

भारत और ब्राजील के बीच के संबंध काफी खास

भारत और ब्राजील के बीच का संबंध बेहद खास है. इसकी एक कारण ये भी है कि वास्को डी गामा के भारत में आने के दो साल बाद 1500 में ब्राजील के पूर्वी तट पर उतरे. इसके बाद 16वीं और 18वीं शताब्दी के बीच पुर्तगाली साम्राज्यवादी साम्राज्य के दोनों गढ़, ब्राजील और गोवा के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान हुआ, जो भोजन और पहनावे के साथ-साथ स्थानीय परंपराओं में भी जुड़ा है.

बता दें कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में 12.20 अरब डॉलर तक पहुंच गया. भारत ब्राजील को डीजल, आईटी उत्पाद और दवाएं निर्यात करता है, जबकि ब्राजील भारत को पेट्रोलियम उत्पाद, सोया और तांबा निर्यात करता है.

इसे भी पढें:-भारतीय सेना ने माउंट गोरिचेन पर फहराया तिरंगा, अदम्‍य साहस और गौरव का प्रतीक

Latest News

श्रीनगर: एक्शन में पुलिस, TRF कमांडर सज्जाद गुल की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

श्रीनगरः सोशल मीडिया से आतंक फैलाने वाले सज्जाद गुल को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा...

More Articles Like This

Exit mobile version