India & China : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. बता दें कि इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी का अभिवादन दिया. इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं.
SCO बैठक में विशेष मुद्दों पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में हालिया प्रगति, आपसी सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषयों पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत नेतृत्व स्तर पर संवाद को बेहद अहम मानता है और उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है.
दोनों देशों के बीय बातचीत जारी रखने की कोशिश
पिछले कुछ सालों से चीन के साथ सीमा विवाद और व्यापारिक तनाव के बावजूद भारत बातचीत जारी रखने की कोशिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीजिंग में यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब SCO जैसे बहुपक्षीय मंच पर दोनों देशों के नेताओं के बीच संवाद को एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :- 2000 डिग्री सेल्सियस तापमान, 28000KM की रफ्तार… शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी पर टिकी नासा-स्पेेस एक्स की नजरें