UNSC में पहली बार गाजा युद्ध को लेकर भारत ने दिया बयान, फिलिस्तीन के साथ संबंधों को लेकर भी कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India on Gaza: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पहली बार गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. इजरायल और हमास जुग के चलते गाजा में पैदा हुए मानवीय संकटों पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त किया है. साथ ही तत्काल युद्धविराम लागू किए जाने का आह्वान भी किया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने बुधवार को यूएन सुरक्षा परिषद में ‘मध्य पूर्व की स्थिति, जिसमें फिलिस्तीन प्रश्न शामिल है’ विषय पर खुली बहस के दौरान स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि केवल “छिटपुट रूप से शत्रुता रोकने” से काम नहीं चलने वाला है, क्योंकि इससे क्षेत्र के लोगों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वे दूर नहीं हो सकतीं.

मानवीय चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकते छिटपुट विराम

पी. हरीश ने कहा कि आज की यह बैठक गाज़ा में जारी गंभीर मानवीय संकट की पृष्ठभूमि में हो रही है. छिटपुट विराम उन मानवीय चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकते जिनका सामना वहां के लोग प्रतिदिन कर रहे हैं जैसे भोजन और ईंधन की गंभीर कमी, अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा तक पहुंच न होना.”

भारत ने अपनी नीति से कराया दुनिया को अवगत

उन्‍होंने आगे कहा कि इस स्थिति से निपटने का रास्ता बिलकुल क्लियर है और भारत की स्थिर व स्पष्ट नीति रही है कि “जारी मानवीय पीड़ा को और जारी नहीं रहने देना चाहिए. मानवीय सहायता को सुरक्षित, निरंतर और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने की ज़रूरत है. शांति का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए तत्काल युद्धविराम लागू होना चाहिए. सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि संवाद और कूटनीति ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने का एकमात्र टिकाऊ रास्ता है.”

भारत-फिलिस्तीन के गहरे संबंध

पी. हरीश ने कहा कि उम्‍मीद है कि आगामी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन इस दिशा में व्यावहारिक कदमों का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे दो-राष्ट्र समाधान को वास्तविकता में बदला जा सके. बता दें कि यह बैठक पाकिस्तान की अध्यक्षता में हुई, जो जुलाई महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है. इस दौरान पी. हरीश ने कहा कि भारत और फिलिस्तीन के बीच ऐतिहासिक और गहरे संबंध हैं. “हम हमेशा फिलिस्तीनी भाइयों-बहनों के साथ खड़े रहे हैं और फिलिस्तीनी उद्देश्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है.”

इसे भी पढें:-शिक्षा में सांस्कृतिक विकृति पर MLA डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रहार: राष्ट्रीय पुनर्जागरण का आह्वान

 

Latest News

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के...

More Articles Like This