ऑपरेशन सिंदूर के बाद खौफ में पाकिस्तान, सैन्य ताकातों का करेगा विस्तार, चीन से मिलने वाले है ये हथियार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान को काफी नुकसान हुआ था. इस दौरान उसके कई एयरबेस भी तबाह हो गए थे, जिसके बाद पाक को दुनियाभर में बुरी बेइज्जत होना पड़ा था. ऐसे में वो जल्द से जल्‍द अपनी सैन्‍य ताकत बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसी बीच खबर है कि चीन से पाकिस्‍तान को J-35A जेट मिलने वाला है, जिसकी सप्‍लाई जल्‍द ही शुरू हो सकती है. वहीं, पाकिस्‍तानी एयफोर्स के कुछ पायलट इसकी ट्रेनिंग भी ले रहे है.

बता दें कि J-35A जेट चीन का 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है.  वहीं, चीन से पाकिस्‍तान को J-35A एयरक्राफ्ट के साथ-साथ PL-17 एयर टू एयर मिसाइल भी मिलने की संभावना है, जो एयरक्राफ्ट पर ही तैनात की जाएगी. PL-17 की करीब 400 किलोमीटर तक की रेंज है.

पाकिस्तान को कब मिलेंगे एयरक्राफ्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान के बीच 40 फाइटर एयरक्राफ्ट की डील साइन हुई है. हालांकि दिसबंर 2024 से पहले ही इसके लिए चीन को ऑर्डर मिल गया था, लेकिन इसकी डिलिवरी अभी तक नहीं हो पायी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चीन अगस्त 2025 से जनवरी 2026 के बीच पाकिस्तान को फाइटर एयरक्राफ्ट सौंप सकता है.

J-35A की खासियत

J-35A को शेनयांग J-35A के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, इसे शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (SAC) ने विकसित किया है. इस एयरक्राफ्ट की स्टील्थ तकनीक रडार क्रॉस-सेक्शन को कम करती है. यह रडार से बचने की क्षमता रखता है. इसकी स्पीड की बात करें तो यह ध्वनि की गति का दोगुनी तेज (मैक 2.0) रफ्तार से उड़ता है.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर बोले शशि थरूर, कहा- ‘भारत को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं’

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This