India Pakistan: इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कुछ कम हो गया है. रात में सीमाक्षेत्र में भी शांति बनी रही है. और पाकिस्तान की ओर से भी कोई गड़गड़ी नहीं की गई. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर अमेरिका का बड़ा बयान आया है. दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका आने वाले समय में किसी भी प्रकार के युद्ध को रोकने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि “हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की समझदारी, विवेक और शांति का रास्ता चुनने की राजनीति की सराहना करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो दोनों देशों से पूर्ण युद्धविराम बनाए रखने और सीधे संवाद में शामिल होने का आग्रह करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में संघर्ष को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में यूएसए अपना समर्थन देना जारी रखेगा.”
जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में शांति
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर काफी शांति रही है और पाकिस्तान ने कोई हरकत नहीं की है. इस बात की जानकारी भारतीय सेना की तरफ से ये दी गई है.
भारत पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई वार्ता
दरअसल, 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी. इसके बाद सीजफायर कर दिया गया था, मगर इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों के लिए सीजफायर तोड़ दिया, जिसके बाद शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है.
भारत देगा दंडात्मक जवाब
ऐसे में भारत के डीजीएमओ ने कहा कि ‘हमने रविवार को अपने समकक्ष को हॉटलाइन पर एक और संदेश भेजा, जिसमें 10 मई को डीजीएमओ के बीच सहमति के उल्लंघनों पर प्रकाश डाला गया. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि यदि आज रात, बाद में या उसके बाद ऐसा कुछ पाकिस्तान की तरफ से दोहराया जाता है, तो हम इनका उग्र और दंडात्मक तरीके से जवाब देंगे.’
इसे भी पढें:-India Pakistan Ceasefire: सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना