जो बाइडेन के बेटे हंटर के बयान पर भड़की मेलानिया ट्रंप, मुकदमा चलाने की दी धमकी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Melania trump: अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के बीच इस समय सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में ही मेलानिया ट्रंप ने हंटर बाइडेन पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है. दरअसल, मेलानिया ने हंटर से उस बयान को वापस लेने की मांग की है जिसमें उन्होंने यौन शोषण एवं तस्करी के दोषी जेफ्री एपस्टीन से उनका नाम जोड़ा था.

मेलानिया ट्रंप ने हंटर को चेतावनी दी है कि यदि उन्‍होंने अपना नाम वापस नहीं लिया तो वह उन पर मुकदमा करेंगी. मेलानिया को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे की इस महीने ब्रिटिश पत्रकार एंड्रयू कैलाघन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की गई दो टिप्पणियों पर आपत्ति हैं. दरअसल, हंटर बाइडेन का आरोप है कि मेलानिया का (राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप से परिचय एपस्टीन ने कराया था.

क्या बोले मेलानिया ट्रंप के वकील?

ऐसे में प्रथम महिला के वकील अलेजांद्रो ब्रिटो ने हंटर बाइडेन को लिखे एक पत्र में कहा है कि  ‘‘ये बयान झूठे, मानहानिकारक और ‘बेहद अश्लील’ हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि हंटर बाइडेन की ये टिप्पणियां सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुईं और दुनिया भर के मीडिया संगठनों ने इसे प्रकाशित किया, जिससे प्रथम महिला को ‘अत्यधिक वित्तीय नुकसान हुआ और उनकी साख भी धूमिल हुई है.’

ट्रंप और मेलानिया लंबे समय से कह रहें ये बात

बता दें कि यह पत्र छह अगस्त को लिखा गया था और बुधवार को पहली बार इसे ‘फॉक्स न्यूज डिजिटल’ ने प्रकाशित किया था. वहीं, ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनका परिचय 1998 में न्यूयॉर्क फैशन वीक की एक पार्टी में मॉडलिंग एजेंट पाओलो जाम्पोली ने कराया था. वहीं, हंटर बाइडेन के खिलाफ आपराधिक मामलों में उनका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील एबे लोवेल ने अभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसे भी पढें:-‘लंबे समय तक…’, अमेरिका को पाक से महंगी पड़ेगी दोस्ती, दोनों के रिश्ते पर पूर्व डिप्लोमैट ने कसा तंज

Latest News

‘ये देश है वीर-जवानों का…,’ गीत गाकर देशभक्ति के रंग में झूम उठे सीएम मोहन यादव, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा…

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 14 अगस्त...

More Articles Like This

Exit mobile version