‘भारत को निशाना बनाना अनुचित और अन्यायपूर्ण!’, विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘सेलेक्टिव टारगेटिंग’ पर पोलैंड को दिया कड़ा संदेश

New Delhi: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की के साथ बैठक की. इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ हो रहे सेलेक्टिव टारगेटिंग पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. वहीं राडोस्लाव सिकोर्स्की ने भारत की सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ नीति का खुलकर समर्थन भी किया.

भारत और पोलैंड अपने-अपने क्षेत्रों में उभरती शक्तियां

दोनों नेताओं ने साझा ऐतिहासिक अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत और पोलैंड अपने-अपने क्षेत्रों में उभरती शक्तियां हैं और नई संभावनाओं पर मिलकर काम कर सकते हैं. जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत को विभिन्न मोर्चों पर निशाना बनाना अनुचित और अन्यायपूर्ण है. इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने पोलैंड को भारत के पड़ोसी क्षेत्र में आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाने का आग्रह किया.

पोलैंड आतंकवादी गतिविधियों का रहा है शिकार

साथ ही चेतावनी दी कि पोलैंड को उस क्षेत्र में आतंकी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद नहीं करनी चाहिए. जयशंकर का यह बयान पोलैंड के विदेश मंत्री की हालिया पाकिस्तान यात्रा के बाद आया है. सिकोर्स्की ने कहा कि पोलैंड हाल ही में आतंकवादी गतिविधियों का शिकार रहा है, जब एक चलती ट्रेन के नीचे रेलवे लाइन उड़ाने की कोशिश की गई.

नाकामी के कारण कोई जनहानि नहीं

उन्होंने कहा कि आतंकियों की नाकामी के कारण कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि सीमा-पार आतंकवाद एक गंभीर वैश्विक चुनौती है. सिकोर्स्की ने जयशंकर की इस बात से भी सहमति जताई कि चुनिंदा देशों को निशाना बनाकर लगाए जा रहे टैरिफ अंतरराष्ट्रीय व्यापार में असंतुलन और वैश्विक अस्थिरता पैदा कर सकते हैं.

यूरोप में भारत की सक्रिय भूमिका की सराहना

जयशंकर ने जवाब में कहा कि चुनिंदा टैरिफ ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भेदभावपूर्ण रवैये देखने को मिलते हैं, जिन पर चर्चा आवश्यक है. सिकोर्स्की ने यूरोप में भारत की सक्रिय भूमिका की सराहना की और कहा कि भारत द्वारा विभिन्न यूरोपीय देशों में दूतावास खोलना, यूरोपीय संघ के साथ मजबूत संबंधों की गंभीरता को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें. पाकिस्तान में सिरफिरे ने घरेलू विवाद में की पूरे परिवार की हत्या, पत्नी-बेटी समेत सात लोगों की मौत से मचा हडकंप

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version