ट्रेड वॉर के बीच भारत को मिला रूस का साथ, राष्ट्रपति पुतिन ने अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Russia: अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद भारत को अपने दोस्त रूस का साथ मिला है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने निवेश के लिए भारत को सबसे अच्छा देश बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश करना फायदेमंद और स्थिर है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब दो दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत चीन समेत कई देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है.

पुतिन ने कही ये बात

इसी बीच पुतिन ने भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की भी तारीफ की है. उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. उनकी पहल ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में सभी जानते हैं. रूस खुद भारत में उत्‍पादन करने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि ‘मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हाल ही में हमारी कंपनी रोसनेफ्ट ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा 20 अरब डॉलर का निवेश किया है.’ साथ ही पुतिन ने भारत को निवेश के लिए शानदार जगह बताया है.

भारत को बताया निवेश के लिए बेहतरीन जगह

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार निवेश के लिए विश्वसनीय और स्थिर माहौल बना रही है. भारतीय नेतृत्व, अर्थव्यवस्था समेत सभी क्षेत्रों में देश को प्राथमिकता देने वाली नीतियों का पालन कर रहा है.’

अमेरिका ने भारत पर लगाया 27% अतिरिक्‍त टैरिफ  

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर 27% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो पहले से लागू किसी भी अमेरिकी शुल्क के अतिरिक्त होगा. इस दौरान ट्रंप ने सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10% से 50% तक अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है. भारत पर 10% का शुल्क 5 अप्रैल से और 27% का अतिरिक्त शुल्क 9 अप्रैल से लागू होगा. वहीं, बांग्लादेश (37%), चीन (54%), वियतनाम (46%) और थाईलैंड (36%) जैसे देशों को इससे ज्यादा बढ़े हुए शुल्क का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया दोस्‍त

हालांकि टैरिफ लगाने के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री को अपना दोस्त बताया, लेकिन उन्‍होंने ये भी कहा कि व्यापार के मामले में भारत अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है. हालांकि, फार्मास्युटिकल्स, सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और कुछ खनिज पदार्थों को इस टैरिफ से छूट दी गई है, क्योंकि ये उत्पाद अमेरिका में उपलब्ध नहीं हैं.

इसे भी पढें:-Yoon Suk Yeol राष्ट्रपति पद से देंगे इस्तीफा, दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू करने को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

Latest News

PM Modi आज केरल में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का करेंगे उद्घाटन, आंध्र प्रदेश को करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम केरल पहुंचे. पीएम मोदी आज यहां विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. केरल के...

More Articles Like This